शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज पर बने क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व से पहले कैंडल नाइट सर्विस का आयोजन किया गया. इस दौरान दर्जनों लोग चर्च के अंदर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे. चर्च के अंदर कैंडल जलाई गई और कैरोल गाए गए. बता दें कि पहली बार क्रिसमस का पर्व अलग अंदाज में मनाया जाएगा. क्रिसमस पर जहां पहले चर्च में प्रार्थना सभा और कैरोल गाए जाते थे. वहीं, इस बार पहाड़ी नाटी का आयोजन भी किया जा रहा है. इसको लेकर चर्च में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
दरअसल, यह पहला मौका होगा जब चर्च के अंदर पहाड़ी नाटी का आयोजन किया जाएगा. चर्च पादरी वनीता रॉय ने बताया कि क्रिसमस को लेकर चर्च में तैयारियां पूरी हो गई हैं. चर्च के अंदर बजने वाले ऑर्गेन को ठीक कर दिया गया है. वहीं, चर्च को सजाने का काम भी पूरा हो गया है. गौरतलब है कि हर वर्ष क्रिसमस पर देश और विदेश से पर्यटक क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए शिमला का रुख करते हैं. सैंकड़ों की तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच चुके है. इस बार इन पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए पहाड़ी संस्कृति से भी रूबरू किया जाएगा. साथ ही महिलाओं और स्कूली बच्चों के द्वारा चर्च के अंदर पहाड़ी नाटी की जाएगी.
बता दें कि 25 दिसंबर को क्रिसमस पर सुबह 11 बजे से विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की जाएगी. पादरी ने कहा की नव वर्ष 1 जनवरी 2024 से भी क्राइस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष क्रिसमस कैरोल चर्च में ही आयोजित की जाएगी.
रंग बिरंगी लाइटों से सजे शहर के चर्च: क्रिसमस पर्व को लेकर शिमला शहर के सभी चर्चो को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. शहर के मुख्य चर्च क्राइट और कैथोलिक चर्च को क्रिश्चन समुदाय के लोगों ने दुल्हन की तरह सजाया हुआ है. चर्च के अंदर और बाहर कई तरह की लाइटें लगाई गई है. इसके अलावा चर्च के बाहर क्रिसमस ट्री को भी सजाया गया है.
रिज मैदान और माल रोड पर सांता क्लॉज ने बांटी टॉफियां: क्रिसमस पर्व से पहले शहर में सांता क्लॉज शहर में जगह-जगह नजर आए. शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर सांता क्लॉज ने बच्चों को टॉफियां, चॉकलेट बांटी. इस दौरान कई बच्चें सांता के साथ मौज मस्ती करते हुए नजर आए. शिमला के संजौली, कसुम्पटी, खलीनी आदि स्थानों पर भी सांता ने बच्चों को टॉफियां और चॉकलेट बांटी.
ये भी पढ़ें: क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए मनाली तैयार, 31 दिसंबर तक 70 फीसदी होटल बुक