ETV Bharat / state

NET-SLET की कोचिंग करवाएगा एचपीयू, 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से NET and SLET की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इच्छुक अभ्यर्थी 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे.

HPU
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 8:26 AM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से साल 2021-22 के दौरान होने वाली विभिन्न नेट और स्लैट (NET and SLET) की परीक्षा में भाग लेने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से दी जाने वाली कोचिंग के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. चयनित अभ्यर्थियों की सूची 3 जुलाई को जारी की जाएगी.

5 जुलाई से शुरू होगा प्रशिक्षण

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक आचार्य ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण 5 जुलाई से शुरू होकर 4 सितंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों जिनके परिवार की आय 8 लाख रुपये से कम है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए 2500 रुपये प्रति माह का शुल्क जमा करना होगा.

परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभ्यर्थियों की कक्षाओं में कुल उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक होगी, राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत उन्हें वजीफा भी दिया जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ निदेशक के कार्यालय को भेजने होंगे. आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में निदेशक के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके अलावा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की सूची पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के पट्ट पर उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा अभ्यर्थी जानकारी के लिए 0177-2830791 और 0177-2833458 पर संपर्क कर सकते हैं.

HAS परीक्षा कोचिंग प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एचएएस परीक्षा (HAS-Prel) कोचिंग प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से एचएएस परीक्षा के लिए 28 जून से 28 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.

25 जून तक कार्यालय में संपर्क करने के आदेश

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से सभी चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून तक कार्यालय में संपर्क करने के आदेश दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप या दूरभाष नंबर पर संपर्क कर कहा गया है. विश्वविद्यालय की ओर से 0177-2830791 और 0177- 2833458 नंबर जारी किए गए हैं.

51 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से 51 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. इनमें अनुसूचित जाति के 27, ओबीसी के 4, अनुसूचित जनजाति के 4 और सामान्य श्रेणी के 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. कोचिंग के लिए सामान्य श्रेणी के चयनित अभ्यर्थियों को पांच हजार रुपये फीस जमा करानी होगी. चयनित अभ्यर्थियों की सूची हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार की छवि पर दाग: दूर तक गूंजेगी एसपी कुल्लू और सीएम सिक्योरिटी के बीच थप्पड़बाजी

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से साल 2021-22 के दौरान होने वाली विभिन्न नेट और स्लैट (NET and SLET) की परीक्षा में भाग लेने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से दी जाने वाली कोचिंग के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 2 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. चयनित अभ्यर्थियों की सूची 3 जुलाई को जारी की जाएगी.

5 जुलाई से शुरू होगा प्रशिक्षण

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक आचार्य ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण 5 जुलाई से शुरू होकर 4 सितंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों जिनके परिवार की आय 8 लाख रुपये से कम है और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए 2500 रुपये प्रति माह का शुल्क जमा करना होगा.

परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन अभ्यर्थियों की कक्षाओं में कुल उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक होगी, राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत उन्हें वजीफा भी दिया जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ निदेशक के कार्यालय को भेजने होंगे. आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में निदेशक के कार्यालय से निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके अलावा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hpuniv.ac.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों की सूची पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के पट्ट पर उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा अभ्यर्थी जानकारी के लिए 0177-2830791 और 0177-2833458 पर संपर्क कर सकते हैं.

HAS परीक्षा कोचिंग प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने एचएएस परीक्षा (HAS-Prel) कोचिंग प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से एचएएस परीक्षा के लिए 28 जून से 28 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.

25 जून तक कार्यालय में संपर्क करने के आदेश

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से सभी चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून तक कार्यालय में संपर्क करने के आदेश दिए गए हैं. सभी अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप या दूरभाष नंबर पर संपर्क कर कहा गया है. विश्वविद्यालय की ओर से 0177-2830791 और 0177- 2833458 नंबर जारी किए गए हैं.

51 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की ओर से 51 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. इनमें अनुसूचित जाति के 27, ओबीसी के 4, अनुसूचित जनजाति के 4 और सामान्य श्रेणी के 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. कोचिंग के लिए सामान्य श्रेणी के चयनित अभ्यर्थियों को पांच हजार रुपये फीस जमा करानी होगी. चयनित अभ्यर्थियों की सूची हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार की छवि पर दाग: दूर तक गूंजेगी एसपी कुल्लू और सीएम सिक्योरिटी के बीच थप्पड़बाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.