ETV Bharat / state

कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, शिक्षा मंत्री ने की अध्यक्षता - परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर

हिमाचल प्रदेश दृष्टिपत्र-2017 के कार्यान्यवन के लिए गठित मंत्रिमंडल उप-समिति की बैठक के दौरान अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बैठक की अध्यक्षत्ता की. मंत्री ने कहा कि परिवहन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए निदेशालय स्तर पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है.

Education Minister
फोटो.
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:03 PM IST

शिमला: स्वर्णिम हिमाचल प्रदेश दृष्टिपत्र-2017 के कार्यान्यवन के लिए गठित मंत्रिमंडल उप-समिति की बैठक के दौरान अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान परिवहन और तकनीकी शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में कृषि एवं उद्यान उत्पाद के परिवहन के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष एक माननीकृत मूल्य निर्धारण किया जा रहा है, जिससे उत्पादों को मंडियों तक उचित दामों में पहुंचाया जाता है. परिवहन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए निदेशालय स्तर पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है.

वहीं उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने के लिए 8 स्थानों का चयन किया गया है और इन नगरों के बुनियादी ढांचों और सुविधाओं के लिए अब तक 12 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

उप-समिति के सदस्य व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं बहुतकनीकी संस्थानों के 606 विद्यार्थियों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 9139 विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. इसके अतिरिक्त ‘स्कीम ऑफ कम्यूनिटी डवेल्पमेंट थ्रू पोलीटेकनिक’ योजना के अंतर्गत 249 प्रशिक्षणर्थियों को रोजगार दिया गया.

उप-समिति के सदस्य एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बैठक के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी मिनी बस चालकों को 23 बस रूट परमिट आवंटित किए गए हैं, ताकि लोगों को यातायात सुविधा के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल सके. हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से 25 इलैक्ट्रिक बसें कुल्लू व इसके आसपास के कस्बों में चलाई जा रही हैं. प्रदेश के विभिन्न कस्बों में 50 इलेक्ट्रिक टैक्सियां चलाई जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि शिमला शहर में कुल 50 इलैक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं. इस अवसर पर प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा केके पंत, उप-समिति के सदस्य सचिव एवं सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की ओर से कोविड-19 फंड में 6.51 लाख रुपये का अंशदान, सीएम ने जताया आभार

शिमला: स्वर्णिम हिमाचल प्रदेश दृष्टिपत्र-2017 के कार्यान्यवन के लिए गठित मंत्रिमंडल उप-समिति की बैठक के दौरान अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान परिवहन और तकनीकी शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश में कृषि एवं उद्यान उत्पाद के परिवहन के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से प्रतिवर्ष एक माननीकृत मूल्य निर्धारण किया जा रहा है, जिससे उत्पादों को मंडियों तक उचित दामों में पहुंचाया जाता है. परिवहन संबंधी समस्याओं के निदान के लिए निदेशालय स्तर पर शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है.

वहीं उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने के लिए 8 स्थानों का चयन किया गया है और इन नगरों के बुनियादी ढांचों और सुविधाओं के लिए अब तक 12 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

उप-समिति के सदस्य व उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं बहुतकनीकी संस्थानों के 606 विद्यार्थियों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 9139 विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. इसके अतिरिक्त ‘स्कीम ऑफ कम्यूनिटी डवेल्पमेंट थ्रू पोलीटेकनिक’ योजना के अंतर्गत 249 प्रशिक्षणर्थियों को रोजगार दिया गया.

उप-समिति के सदस्य एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बैठक के दौरान कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निजी मिनी बस चालकों को 23 बस रूट परमिट आवंटित किए गए हैं, ताकि लोगों को यातायात सुविधा के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल सके. हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से 25 इलैक्ट्रिक बसें कुल्लू व इसके आसपास के कस्बों में चलाई जा रही हैं. प्रदेश के विभिन्न कस्बों में 50 इलेक्ट्रिक टैक्सियां चलाई जा रही हैं.

उन्होंने कहा कि शिमला शहर में कुल 50 इलैक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं. इस अवसर पर प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा केके पंत, उप-समिति के सदस्य सचिव एवं सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की ओर से कोविड-19 फंड में 6.51 लाख रुपये का अंशदान, सीएम ने जताया आभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.