ETV Bharat / state

बुशहर बॉक्सिंग क्लब ने नशे के खिलाफ निकाली मशाल यात्रा, कल विक्रमादित्य सिंह करेंगे बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 3:14 PM IST

23 फरवरी यानी कल रामपुर में बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे. वहीं, इससे पहले बुधवार यानी आज बुशहर बॉक्सिंग क्लब ने नशे के खिलाफ मशाल यात्रा निकाली. इस यात्रा में स्कूली बच्चों, बाहरी राज्यों से अब तक पहुंची टीमों के खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया. (Mashal Yatra against drugs in Rampur) (Bushehr Boxing Club)

Mashal Yatra against drugs in Rampur
Mashal Yatra against drugs in Rampur

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में बॉक्सिंग चैंपियनशिप का कल से आगाज होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार में खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे. बाहरी राज्यों से टीमों का आना लगातार जारी है. वहीं, बुधवार को बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आगाज से एक दिन पहले नशे के खिलाफ मशाल यात्रा निकाली गई. मशाल यात्रा में हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी भी मौजूद रहे. बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने भी मशाल यात्रा में भाग लिया.

इस दौरान एसडीएम रामपुर ने बताया कि इस मशाल यात्रा के माध्यम से वह लोगों को जगाना चाहते हैं और लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में नशा करने का एक ट्रेंड बन गया है. खासकर युवा वर्ग नशीले पदार्थों का सेवन ज्यादा कर रहे हैं और नशे के चंगुल में फंस गए हैं. ऐसा नहीं है कि देश का युवा जागरूक नहीं है. उन्हें मालूम है कि नशा करना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, बावजूद इसके वह नशे कर रहे हैं. ऐसे में आज युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने अत्यधिक जरूरी हैं, ताकि युवा नशे से दूर रह सकें और खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें. उन्होंने कहा कि बुशहर बॉक्सिंग क्लब द्वारा जो यह मशाल यात्रा निकाली गई है ये बेहद सराहनीय कदम है.

वहीं, इस दौरान डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि आज हालात ऐसे हैं कि बड़े तो बड़े बल्कि छोटे बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं. इसके लिए क्षेत्र के सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि नशा एक वायरस की तरह क्षेत्र में फैल रहा है. इस वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट हो जाएं और नशे को अपने घर, समाज, प्रदेश व देश से दूर भगाएं.

वहीं, इस दौरान हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने भी नशे के खिलाफ अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि आज समाज में फैल रहा नशा चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि यदि युवा आज खेल से जुड़ता है तो वह नशे से स्वयं ही दूर रह सकता हैं. जिसको लेकर उन्होंने सभी युवाओं से आहवान किया है कि किसी न किसी खेल से जुड़ें, ताकि अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें. वहीं, इस दौरान बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तीलक शर्मा ने भी लोगों को नशे से दूर रहने व खेलों के प्रति अपना रूझान करने का आहवान किया. इस दौरान स्कूली छात्र व बुशहर बॉक्सिंग क्लब के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: धूमल युग में गठित हुआ था चयन बोर्ड, पेपर बिके तो सुक्खू सरकार ने किया भंग, वीरभद्र बोले थे इसे बनाएंगे मुर्गी खाना

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में बॉक्सिंग चैंपियनशिप का कल से आगाज होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार में खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करेंगे. बाहरी राज्यों से टीमों का आना लगातार जारी है. वहीं, बुधवार को बॉक्सिंग चैंपियनशिप के आगाज से एक दिन पहले नशे के खिलाफ मशाल यात्रा निकाली गई. मशाल यात्रा में हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी भी मौजूद रहे. बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने भी मशाल यात्रा में भाग लिया.

इस दौरान एसडीएम रामपुर ने बताया कि इस मशाल यात्रा के माध्यम से वह लोगों को जगाना चाहते हैं और लोगों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में नशा करने का एक ट्रेंड बन गया है. खासकर युवा वर्ग नशीले पदार्थों का सेवन ज्यादा कर रहे हैं और नशे के चंगुल में फंस गए हैं. ऐसा नहीं है कि देश का युवा जागरूक नहीं है. उन्हें मालूम है कि नशा करना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, बावजूद इसके वह नशे कर रहे हैं. ऐसे में आज युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने अत्यधिक जरूरी हैं, ताकि युवा नशे से दूर रह सकें और खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लें. उन्होंने कहा कि बुशहर बॉक्सिंग क्लब द्वारा जो यह मशाल यात्रा निकाली गई है ये बेहद सराहनीय कदम है.

वहीं, इस दौरान डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि आज हालात ऐसे हैं कि बड़े तो बड़े बल्कि छोटे बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं. इसके लिए क्षेत्र के सभी लोगों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि नशा एक वायरस की तरह क्षेत्र में फैल रहा है. इस वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट हो जाएं और नशे को अपने घर, समाज, प्रदेश व देश से दूर भगाएं.

वहीं, इस दौरान हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने भी नशे के खिलाफ अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि आज समाज में फैल रहा नशा चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि यदि युवा आज खेल से जुड़ता है तो वह नशे से स्वयं ही दूर रह सकता हैं. जिसको लेकर उन्होंने सभी युवाओं से आहवान किया है कि किसी न किसी खेल से जुड़ें, ताकि अपने शरीर को स्वस्थ रख सकें. वहीं, इस दौरान बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तीलक शर्मा ने भी लोगों को नशे से दूर रहने व खेलों के प्रति अपना रूझान करने का आहवान किया. इस दौरान स्कूली छात्र व बुशहर बॉक्सिंग क्लब के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: धूमल युग में गठित हुआ था चयन बोर्ड, पेपर बिके तो सुक्खू सरकार ने किया भंग, वीरभद्र बोले थे इसे बनाएंगे मुर्गी खाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.