शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के लिए तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शुक्रवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बजट सत्र के बारे में जानकारी दी. कुलदीप पठानिया ने कहा कि 14 मार्च को बजट सत्र की शुरुआत दिवंगत विधायक मनसा राम के शोकोद्गार से होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू 17 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. 6 अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 18 बैठकें होंगी. वहीं, 15 मार्च को प्रश्नकाल के बाद शासकीय व विधायी कार्यों पर चर्चा होगी.
16 व 24 मार्च गैर सरकारी कार्य दिवस होंगे: विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 16 व 24 मार्च को गैर सरकारी कार्यदिवस होंगे, जिनमें प्रस्ताव आएंगे. इसी तरह 20 से 23 तक बजट अनुमानों पर चर्चा होगी. जबकि 27 से 29 मार्च तक अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी और 29 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पारित होगा. 30 मार्च को अवकाश के चलते 31 मार्च और 1 अप्रैल को शासकीय और विधायी कार्य होंगे. इसी तरह 2 अप्रैल को अवकाश रहेगा. इसके बाद विधानसभा सत्र में 6 अप्रैल तक विधायी-शासकीय कार्य चलेंगे.
विधायकों ने अब तक पूछे 543 सवाल: कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 14 मार्च से शुरू होने जा रहे बजट सत्र के लिए अब तक विधायकों ने 543 प्रश्न पूछे हैं. जिनमें से 391 सवाल ऑनलाइन और 152 सवाल ऑफलाइन पूछे हैं. इसके अलावा विधानसभा सचिवालय प्रशासन को अब 189 अतारांकित (अनस्टार) सवाल भी विधायकों ने पूछे हैं, जिनमें से 164 ऑनलाइन और 25 सवाल ऑफलाइन पूछे गए हैं.
सदस्यों ने अधिकतर सवाल इन विषयों के बारे में पूछे: विधानसभ सचिवालय प्रशासन को अब तक जिन प्रश्नों की सूचनाएं मांगी गई हैं, उनमें ज्यादातर बेरोजगारी, सड़कों की दयनीय स्थिति, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में कॉलेजों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का अपग्रेडेशन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्तियां, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के इस्तेमाल की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों व सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था और एनपीएस या ओपीएस पर आधारित है. इसके अतिरिक्त सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों से संबंधित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है.
13 मार्च को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र सुचारू रुप से चले, इसके लिए 13 मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसमें सता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर और मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा शामिल होंगे. इस बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से सदन की कार्यवाही को नियमों के तहत सुचारू रूप से चलाने का आग्रह किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का यह पहला बजट सत्र है. हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू की नई सरकार बने हुए करीब तीन माह हो चुके हैं. चुनावों के दौरान कांग्रेस ने लोगों से कई वादे किए थे. अब विपक्ष इनको पूरा न करने के आरोप लगा रहा है. इसके अलावा अब तक बड़ी संख्या में पूर्व सरकार के समय में खोले गए संस्थान भी बंद किए गए हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर विपक्ष सता पक्ष को घेर सकता है.
ये भी पढ़ें: 'मैंने ऐसी कोई बात नहीं की जिससे स्पीकर पद की गरिमा को ठेस लगे, सदन से बाहर राजनीतिक व्यक्ति हूं'