ETV Bharat / state

पूर्व विधायक राकेश वर्मा की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने की शिरकत - ठियोग में रक्तदान शिविर

स्वर्गीय राकेश वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर ठियोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा को श्रद्धांजलि दी.

Suresh Bhardwaj on Rakesh Verma's birthday
राकेश वर्मा के जन्मदिन पर सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:25 AM IST

ठियोग/शिमला: ठियोग से पूर्व में विधायक रहे स्वर्गीय राकेश वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर ठियोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वर्गीय राकेश वर्मा को श्रद्धांजलि दी.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राकेश वर्मा शिमला के कर्मठ कार्यकर्ताओं में शामिल थे. इनका ठियोग क्षेत्र की जनता के साथ भावनात्मक जुड़ाव था. राकेश वर्मा आमजन की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे. इस दौरान राकेश वर्मा के परिवार ने नागरिक अस्पताल ठियोग को एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एंबुलेंस की चाबी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप टेगटा को सौंपी.

वीडियो.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्व. राकेश वर्मा ने 30 साल के राजनीतिक जीवन में दृढ़ता पूर्वक काम कर ठियोग क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर योगदान दिया. वह न केवल राजनैतिक स्तर पर बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी इस क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उन्होंने कहा कि राकेश वर्मा के सेवा भाव और कर्तव्य परायणता की भावना को आगे बढ़ाते हुए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करें. साथ ही ठियोग के विकास के लिए मिलकर सहयोग दें.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राकेश वर्मा के सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए उनका परिवार रक्तदान शिविर का आयोजन कर इस क्षेत्र में मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करता है. साथ ही उनका परिवार जरूरतमंदों के लिए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. उन्होंने कहा कि ठियोग अथवा ऊपरी क्षेत्र में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए संबंधित विभाग से बात कर जल्दी निष्कर्ष निकाला जाएगा.

वहीं, इस अवसर पर स्वर्गीय राकेश वर्मा के पिता आर.आर. वर्मा ने कहा कि राकेश वर्मा अपने काम के प्रति संपूर्ण निष्ठा व दायित्व का निर्वहन करते थे. उन्होंने कहा कि राकेश वर्मा हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके किए गए काम हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे. बता दें कि ठियोग के विधायक रहे राकेश वर्मा का 20 मई को आईजीएमसी में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें: NEWSTODAY: देखिए आज किन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर

ठियोग/शिमला: ठियोग से पूर्व में विधायक रहे स्वर्गीय राकेश वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर ठियोग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने स्वर्गीय राकेश वर्मा को श्रद्धांजलि दी.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राकेश वर्मा शिमला के कर्मठ कार्यकर्ताओं में शामिल थे. इनका ठियोग क्षेत्र की जनता के साथ भावनात्मक जुड़ाव था. राकेश वर्मा आमजन की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे. इस दौरान राकेश वर्मा के परिवार ने नागरिक अस्पताल ठियोग को एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एंबुलेंस की चाबी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिलीप टेगटा को सौंपी.

वीडियो.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्व. राकेश वर्मा ने 30 साल के राजनीतिक जीवन में दृढ़ता पूर्वक काम कर ठियोग क्षेत्र के विकास के लिए भरपूर योगदान दिया. वह न केवल राजनैतिक स्तर पर बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी इस क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. उन्होंने कहा कि राकेश वर्मा के सेवा भाव और कर्तव्य परायणता की भावना को आगे बढ़ाते हुए उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करें. साथ ही ठियोग के विकास के लिए मिलकर सहयोग दें.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राकेश वर्मा के सेवा भाव को आगे बढ़ाते हुए उनका परिवार रक्तदान शिविर का आयोजन कर इस क्षेत्र में मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करता है. साथ ही उनका परिवार जरूरतमंदों के लिए एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवा रहा है. उन्होंने कहा कि ठियोग अथवा ऊपरी क्षेत्र में ब्लड बैंक की स्थापना के लिए संबंधित विभाग से बात कर जल्दी निष्कर्ष निकाला जाएगा.

वहीं, इस अवसर पर स्वर्गीय राकेश वर्मा के पिता आर.आर. वर्मा ने कहा कि राकेश वर्मा अपने काम के प्रति संपूर्ण निष्ठा व दायित्व का निर्वहन करते थे. उन्होंने कहा कि राकेश वर्मा हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके किए गए काम हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे. बता दें कि ठियोग के विधायक रहे राकेश वर्मा का 20 मई को आईजीएमसी में निधन हो गया था.

ये भी पढ़ें: NEWSTODAY: देखिए आज किन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.