शिमला: देशभर में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 अप्रैल, 2019 को मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन भरने के कार्यक्रम मंडी में उपस्थित रहेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ये जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर ने दी. चन्द्रमोहन ठाकुर ने सभी संसदीय क्षेत्रों में 24 अप्रैल, 2019 को भाजपा प्रत्याशियों के कार्यक्रम की भी जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा 24 अप्रैल, 2019 को मंडी में अपना नामांकन भरेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और प्रदेश प्रभारी तीर्थ सिंह रावत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 24 अप्रैल, 2019 को सुबह मोरसिंधी, भुलस्वायें, बाडी भगोट, तल्याणा और हरलोग में जनसंवाद करेंगे. दोपहर बाद रोहिण, मल्यावर (भटोली), मल्यावर, ननावां (मंदरीघाट), बरमाणा, हरनोडा, हरनोडा (कसोल), जमथल और बागी बिनोला में जन-संवाद करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर 24 अप्रैल, 2019 को सुबह इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र के लोधवां, गगवाल, धक्का कलोनी, माजरा और छन्नी में जनसंवाद करेंगे. दोपहर बाद तोकी, कंन्दरोड़ी, मोहटली, मलोट, बलीर और डमटाल में होने वाले कार्यक्रमों में जन संवाद करेंगे.
हिमाचल प्रदेश के शिमला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप 24 अप्रैल, 2019 को कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में सुबह मशोबरा, ढली, समिट्री और भट्टा कूफर में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मलयाना, मेहली, कुसुम्पटी, विकासनगर, न्यू शिमला और पटेयोग मे जनसभाओं को संबोधित करेंगे.