शिमला: भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग एवं प्रदेश कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो गई है. यह बैठक 17, 18 और 19 फरवरी को धर्मशाला में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हो रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला पहुंच गए हैं.
आज सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक प्रदेश के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता करेंगे.
18 फरवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
17 फरवरी को शाम 6 बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी, जो कि देर रात तक चलेगी. 18 फरवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बैठक के उद्घाटन सत्र में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सभी मंत्रीगण, विधायकगण, सांसद, 2017 के प्रत्याशी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, जिलाध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. बैठक में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जाएगी एवं आगामी रणनीति बनाई जाएगी.
समापन सत्र को सीएम जयराम करेंगे संबोधित
धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि 18 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का धर्मशाला हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके उपरांत जगत प्रकाश नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. जिसमें वह कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को समापन सत्र को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: हक के लिए सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से रखा पक्ष, तब मिली सुप्रीम राहत: सीएम जयराम