शिमला: कांग्रेस नेताओं पर लगातार तथ्यहीन बयानबाजी का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए कांग्रेसी नेता निराधार आरोप लगाकर सनसनी फैलाने का प्रयास करते हैं. कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में इस तरह की तथ्यहीन व निराधार बयानबाजी करना किसी को शोभा नहीं देता.
रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेता स्वारघाट से युवक की मौत का जो मुद्दा उठा रहे हैं उसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश मुख्यमंत्री ने दे दिए हैं. इसी तरह महंगी दरों पर सेनिटाइजर खरीदने के मुद्दे पर एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद भी इन मुद्दों को उठाने का क्या औचित्य है. कांग्रेसी नेताओं को जांच का इंतजार करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनता के पैसे से 3 लाख रूपये के मोबाइल खरीदने का आरोप भी तर्कसंगत नहीं है, क्योंकि यह मोबाईल जनता द्वारा जो हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सोलिडिट्री रिस्पांस फंड में पैसा दिया है उसमें से नहीं खरीदे गए हैं, बल्कि यह मोबाइल केन्द्र सरकार द्वारा तीन महीने पहले नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट फंड के तहत जारी 20 लाख रूपये में से खरीदे गए हैं, क्योंकि इसमें मोबाइल खरीदने का प्रावधान था और इन मोबाइलों का इस्तेमाल सम्बन्धित अधिकारी आपदा के दौरान ही करेंगे.
रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेता संकट के इस दौर में इस तरह की निराधार व तथ्यहीन बयानबाजी करने से बाज आएं और कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को रचनात्मक सहयोग दें.
ये भी पढ़ें- छोटी काशी की जनता ने सराहा पीएम मोदी का विशेष आर्थिक पैकेज, देखें ये खास रिपोर्ट