रामपुर: भाजपा मंडल रामपुर के कार्यकर्ताओं ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के समर्थन में सत्यनारायण परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया. इससे पहले पूरे शहर में रैली निकाल कर लोगों को एक्ट के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लोगों से कहा कि विपक्ष इस एक्ट के बारे में लोगों को भ्रमित कर रहा है. ये एक्ट किसी की नगारिकता छीनने के लिए नहीं है. भारत में शरण लेने वाले बंगलादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए ये एक्ट लाया गया है.
भाजपा मंडल अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन एक्ट का वो समर्थन करते हैं. यह एक्ट किसी नागरिक के खिलाफ नहीं है. बता दें कि नागरिकता संशोधन एक्ट के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए बीजेपी ने राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है. हिमाचल में भी बीजेपी मंडल स्तर पर लोगों को सीएए की जानकारी पहुंचा रही है.
ये भी पढ़ें: नारकंडा में फिर हिमपात, ऊपरी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड