शिमला: देश के 5 राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में जहां कांग्रेस ओपीएस का मुद्दा लेकर जनता के बीच जा रही है. वहीं, भाजपा हिमाचल में हुए चुनावों में कांग्रेस की गारंटी पर सवाल खड़े कर रही है. भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेताओं, प्रियंका गांधी, अलका लांबा द्वारा युवाओं को लेकर जो सबसे बड़ी घोषणा की गई थी कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही 5 लाख युवाओं को रोजगार और ये पहली कैबिनेट बैठक में करने की घोषणा थी, कई बैठक हो गई फिर भी अब तक कुछ नहीं हुआ.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि प्रियंका वाड्रा द्वारा घोषणा की गई थी कि 22 लाख महिलाओं को 1500 रुपए मुआवजा देंगे, पर कुछ नहीं हुआ, बल्कि 1150 रुपए और 1350 रुपए हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जयराम ठाकुर सरकार जो महिलाओं को पेंशन दे रही थी उसे बढ़ाकर 1500 कर दिया. कांग्रेस ने कहा था कि अतिरिक्त 22 लाख महिलाओं को भी भुगतान किया जाएगा, मगर अब तक कुछ नहीं हुआ. कांग्रेस ने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे पर कुछ नहीं हुआ, उल्टा जो मुफ्त 125 यूनिट जयराम ठाकुर की सरकार हिमाचल प्रदेश में दे रही थी उसे भी रोक दिया गया. युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड शुरू करने की घोषणा भी की गई थी, मगर उसका अंजाम कुछ नहीं हुआ.
संबित पात्रा ने कहा कि प्रियंका और राहुल गांधी ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में हम मुफ्त इलाज पहुंचाएंगे मगर अंजाम कुछ नहीं हुआ. पशुपालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे. यह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था, परंतु कुछ नहीं हुआ. युवाओं ने अनुरोध किया, ट्विटर पर हैशटैग चलाए मगर कुछ नहीं हुआ. कांग्रेस ने वादा किया कि 2 रुपये किलो गोबर खरीदा जाएगा, ये जो लोग गोवंश के खिलाफ थे दबाव में आकर बोले थे दूध खरीदेंगे गोबर खरीदेंगे उसका भी कुछ नहीं हुआ. संबित पात्रा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था 67 हजार पद अभी खाली हैं, उसमें 33 हजार नए पद जोड़कर के 1 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी मगर कुछ नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- केंद्र से फाइल आते ही हिमाचल में हाटियों को ST का दर्जा देने की अधिसूचना होगी लागूः जगत सिंह नेगी