ETV Bharat / state

BJP MLA Hans Raj: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर भड़के बीजेपी विधायक हंस राज, सोच समझ कर बयानबाजी करने की दी नसीहत

BJP MLA Hans Raj: केंद्र सरकार द्वारा आपदा में मदद देने को लेकर हिमाचल में पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान के बाद भाजपा विधायक हंस राज ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही विक्रमादित्य सिंह को सोच समझ कर बयानबाजी करने की नसीहत दी है. पढ़ें पूरी खबर..

BJP MLA Hansraj Targeted PWD Minister
बीजेपी विधायक हंस राज ने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 10:51 PM IST

भाजपा विधायक हंस राज

शिमला: हिमाचल की राजनीति में केंद्र सरकार द्वारा आपदा में मदद देने को लेकर सियासत गरमाई है. दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा मदद न मिलने पर सोमवार को लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, जवाब में भाजपा विधायक हंस राज ने भी विक्रमादित्य सिंह को सोच समझ कर बयानबाजी करने की नसीहत दे डाली. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. भाजपा विधायक हंस राज ने कहा की प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह एक बार फिर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने निकल चुके है. जिस प्रकार से उन्होंने आज मुद्दे उठाने का प्रयास किया है वो पूरी तरह से राजनीतिक भावनाओ से ग्रस्त थे. पीडब्ल्यूडी मंत्री सोच समझ कर बयानबाजी करें, बिना तथ्यो के कुछ भी बोलते रहते है.

भाजपा विधायक हंस राज ने कहा की प्रदेश राहत पैकेज में 2000 करोड़ से अधिक की सहायता राशि केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि है, जिसमें 1000 करोड़ मनरेगा,100 करोड़ आवास योजना , 403 करोड़ 53 लाख राष्ट्रीय आपदा रिस्पॉन्स फंड, राज्य आपदा रिस्पांस फंड के अंतर्गत 360 करोड़ 80 लाख, राज्य आपदा मिटिगेशन फंड के अंतर्गत 85 करोड़ 60 लाख की राशि केंद्र सरकार द्वारा सीधी हिमाचल प्रदेश को दी गई है. इसके अलावा 2700 करोड़ के लगभग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हिमाचल प्रदेश की सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए केंद्र द्वारा भेजे गए. यहां तक की हिमाचल प्रदेश में विधायक निधि को रोक कर उसे भी इसी राहत पैकेज का एक हिस्सा बनाया गया. 225 करोड़ की राशि आम जनता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी इसको भी इस राहत पैकेज में सीधा-सीधा डाला गया.

हंसराज ने कहा की हाल ही में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवम पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह से आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत और 10 हजार आवासों की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है. हाल ही में केंद्र मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 11000 घरों और 27 हजार किलोमीटर सड़क की मंजूरी कराई थी. भाजपा विधायक हंस राज ने कहा की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 666 किलोमीटर सड़क एफडीआर तकनीक से बनाई जाएगी. केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है.

बता दें कि फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) जर्मन तकनीक है. सड़कों की सतह उखाड़ने के बाद उसी मलबे से नई सड़क तैयार की जाती है. इस तकनीक के इस्तेमाल से प्रदूषण कम होता है. पीएमजीएसवाई में 2682 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इनमें 666 किलोमीटर सड़कें एफडीआर तकनीक, 556 किलोमीटर सीमेंट स्टेबलाइजेशन और 1460 किमी सड़कों का निर्माण परंपरागत तरीके से किया जाएगा. खास बात यह है कि केंद्र सरकार ने प्रति किलोमीटर के निर्माण या जीर्णोद्धार पर एक करोड़ रुपये का बजट तय किया है.

हंसराज ने कहा की केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने पीडब्ल्यूडी विभाग की खाली झोली भर दी है. विभाग ने करीब डेढ़ साल में 2100 करोड़ रुपये खर्च करने का टारगेट तय किया है . इसमें से 700 करोड़ रुपये मौजूदा वित्तीय वर्ष में मार्च तक खर्च होंगे, जबकि आगामी वित्तीय वर्ष में यह लक्ष्य 1400 करोड़ रुपये का रहेगा. केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई में चरण तीन में राज्य को 3000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पीडब्ल्यूडी मार्च तक 700 करोड़ रुपये खर्च करेगा. दरअसल, केंद्र सरकार पीडब्ल्यूडी को बिल के आधार पर भुगतान करेगा. काम पूरा होने के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को बिल प्रस्तावित किए जाएंगे. मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए पीएमजीएसवाई में पूरे देश का कुल बजट 19 हजार करोड़ रुपये है और इसमें से 3000 हजार करोड़ हिमाचल को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बरसात से 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान, मोदी साहब ने कुछ दिया नहीं, जयराम जी टीवी पर आकर मार रहे गप्पें- अनिरुद्ध सिंह

भाजपा विधायक हंस राज

शिमला: हिमाचल की राजनीति में केंद्र सरकार द्वारा आपदा में मदद देने को लेकर सियासत गरमाई है. दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा मदद न मिलने पर सोमवार को लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, जवाब में भाजपा विधायक हंस राज ने भी विक्रमादित्य सिंह को सोच समझ कर बयानबाजी करने की नसीहत दे डाली. साथ ही केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. भाजपा विधायक हंस राज ने कहा की प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह एक बार फिर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने निकल चुके है. जिस प्रकार से उन्होंने आज मुद्दे उठाने का प्रयास किया है वो पूरी तरह से राजनीतिक भावनाओ से ग्रस्त थे. पीडब्ल्यूडी मंत्री सोच समझ कर बयानबाजी करें, बिना तथ्यो के कुछ भी बोलते रहते है.

भाजपा विधायक हंस राज ने कहा की प्रदेश राहत पैकेज में 2000 करोड़ से अधिक की सहायता राशि केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि है, जिसमें 1000 करोड़ मनरेगा,100 करोड़ आवास योजना , 403 करोड़ 53 लाख राष्ट्रीय आपदा रिस्पॉन्स फंड, राज्य आपदा रिस्पांस फंड के अंतर्गत 360 करोड़ 80 लाख, राज्य आपदा मिटिगेशन फंड के अंतर्गत 85 करोड़ 60 लाख की राशि केंद्र सरकार द्वारा सीधी हिमाचल प्रदेश को दी गई है. इसके अलावा 2700 करोड़ के लगभग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हिमाचल प्रदेश की सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए केंद्र द्वारा भेजे गए. यहां तक की हिमाचल प्रदेश में विधायक निधि को रोक कर उसे भी इसी राहत पैकेज का एक हिस्सा बनाया गया. 225 करोड़ की राशि आम जनता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दी इसको भी इस राहत पैकेज में सीधा-सीधा डाला गया.

हंसराज ने कहा की हाल ही में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवम पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह से आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत और 10 हजार आवासों की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है. हाल ही में केंद्र मंत्री गिरिराज सिंह ने हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत 11000 घरों और 27 हजार किलोमीटर सड़क की मंजूरी कराई थी. भाजपा विधायक हंस राज ने कहा की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 666 किलोमीटर सड़क एफडीआर तकनीक से बनाई जाएगी. केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दी है.

बता दें कि फुल डेप्थ रेक्लेमेशन (एफडीआर) जर्मन तकनीक है. सड़कों की सतह उखाड़ने के बाद उसी मलबे से नई सड़क तैयार की जाती है. इस तकनीक के इस्तेमाल से प्रदूषण कम होता है. पीएमजीएसवाई में 2682 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इनमें 666 किलोमीटर सड़कें एफडीआर तकनीक, 556 किलोमीटर सीमेंट स्टेबलाइजेशन और 1460 किमी सड़कों का निर्माण परंपरागत तरीके से किया जाएगा. खास बात यह है कि केंद्र सरकार ने प्रति किलोमीटर के निर्माण या जीर्णोद्धार पर एक करोड़ रुपये का बजट तय किया है.

हंसराज ने कहा की केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने पीडब्ल्यूडी विभाग की खाली झोली भर दी है. विभाग ने करीब डेढ़ साल में 2100 करोड़ रुपये खर्च करने का टारगेट तय किया है . इसमें से 700 करोड़ रुपये मौजूदा वित्तीय वर्ष में मार्च तक खर्च होंगे, जबकि आगामी वित्तीय वर्ष में यह लक्ष्य 1400 करोड़ रुपये का रहेगा. केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाई में चरण तीन में राज्य को 3000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पीडब्ल्यूडी मार्च तक 700 करोड़ रुपये खर्च करेगा. दरअसल, केंद्र सरकार पीडब्ल्यूडी को बिल के आधार पर भुगतान करेगा. काम पूरा होने के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को बिल प्रस्तावित किए जाएंगे. मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए पीएमजीएसवाई में पूरे देश का कुल बजट 19 हजार करोड़ रुपये है और इसमें से 3000 हजार करोड़ हिमाचल को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बरसात से 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान, मोदी साहब ने कुछ दिया नहीं, जयराम जी टीवी पर आकर मार रहे गप्पें- अनिरुद्ध सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.