ETV Bharat / state

जनधन खातों की सहायता से कोरोना काल में देशवासियों तक पहुंची मदद: स्मृति ईरानी

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 4:05 PM IST

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बीजेपी जनसंवाद रैली सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबोधित किया. जनसंवाद रैली के दौरान केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता रही. स्मृति ईरानी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाने साधे.

samriti irani virtual rally kangra
स्मृति ईरानी

शिमला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बीजेपी जनसंवाद रैली सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबोधित किया. जनसंवाद रैली के दौरान केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता रही. उनके साथ केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे.

जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज के युग में यह जनसंवाद रैली लोगों से जुड़ने के लिए वर्चुअल रैली अद्भुत माध्यम की तरह सामने आई है. हिमाचल सरकार एवं केंद्र सरकार ने मिलकर कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में जिस प्रकार काम किया वह काबिले तारीफ है. हर नागरिक जो कोरोना से ग्रस्त है, उनको आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार उनकी निरंतर सेवा करने को तत्पर है और जिन व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हो गई है, उनके परिवारों के साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह डिजिटल युग है जिसके कारण आज यह जनसंवाद रैली संभव हो सकी है. इसकी नींव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 साल पहले रखी थी. जब उन्होंने भारत में डिजिटल क्रांति शुरू की थी यह पीएम की दूरदृष्टि है उन्होंने पहले से ही डिजिटल इंडिया पर कार्य किया था.

अब बैंक गरीब के घर द्वार जाता है

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का मानना था कि जब केंद्र सरकार गरीब के लिए एक रुपये भेजती थी तो गरीब को केवल 10 पैसे मिलते थे, तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रतिज्ञा ली और संकल्प लेते हुए देश में जनधन खाते खोलने शुरू किए. जिसके अंतर्गत भारत में 68 करोड़ बैंक खाते खोले गए. पहले गरीब को बैंक तक जाना पड़ता था पर अब बैंक गरीब के घर द्वार जाता है. कांग्रेस कहती थी कि इसका क्या लाभ मिलेगा. स्मृति ईरानी ने कहा कि लाभ हमने देखना शुरू किया. जब भारत की 30 करोड़ महिलाओं को उनके खाते में सीधा पैसा प्राप्त हुआ. ऐसा 6 साल पहले तक संभव नहीं था.

कोरोना एक वैश्विक चुनौती उभर कर आई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बारे में चर्चा की गई 130 करोड़ देशवासियों को भारत कैसे संभाल पाएगा, लेकिन भारत ने यह करके दिखाया गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 3 महीने का राशन हर गरीब के घर पहुंचा इसका मूल्य 80 करोड़ था.

आठ करोड़ परिवारों को मिले गैस सिलेंडर

पहले एक गैस सिलेंडर पाने के लिए गरीबों को वीआईपी परिवारों के पीछे भागना पड़ता था. प्रधानमंत्री मोदी ने निस्वार्थ भाव से सेवा करने की कल्पना की और देश की जनता से आह्वान किया कि अपनी सब्सिडरी छोड़ो तो 1 करोड़ लोगों ने अपनी सब्सिडरी छोड़ी. जिसके कारण आज आठ करोड़ परिवारों को उनके घर में चूल्हा मिला और इन्हीं को 3 महीने का रिफिल इस कोविड-19 महामारी के समय मुफ्त प्राप्त हुआ.

पढ़ें: सुशांत की मौत को कंगना ने बताया प्लांड मर्डर, बोलीं- वो रैंक होल्डर था...कमजोर नहीं

शिमला: कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की बीजेपी जनसंवाद रैली सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संबोधित किया. जनसंवाद रैली के दौरान केंद्रीय कपड़ा, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मुख्य वक्ता रही. उनके साथ केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहे.

जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज के युग में यह जनसंवाद रैली लोगों से जुड़ने के लिए वर्चुअल रैली अद्भुत माध्यम की तरह सामने आई है. हिमाचल सरकार एवं केंद्र सरकार ने मिलकर कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में जिस प्रकार काम किया वह काबिले तारीफ है. हर नागरिक जो कोरोना से ग्रस्त है, उनको आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार उनकी निरंतर सेवा करने को तत्पर है और जिन व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हो गई है, उनके परिवारों के साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह डिजिटल युग है जिसके कारण आज यह जनसंवाद रैली संभव हो सकी है. इसकी नींव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 साल पहले रखी थी. जब उन्होंने भारत में डिजिटल क्रांति शुरू की थी यह पीएम की दूरदृष्टि है उन्होंने पहले से ही डिजिटल इंडिया पर कार्य किया था.

अब बैंक गरीब के घर द्वार जाता है

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का मानना था कि जब केंद्र सरकार गरीब के लिए एक रुपये भेजती थी तो गरीब को केवल 10 पैसे मिलते थे, तो प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रतिज्ञा ली और संकल्प लेते हुए देश में जनधन खाते खोलने शुरू किए. जिसके अंतर्गत भारत में 68 करोड़ बैंक खाते खोले गए. पहले गरीब को बैंक तक जाना पड़ता था पर अब बैंक गरीब के घर द्वार जाता है. कांग्रेस कहती थी कि इसका क्या लाभ मिलेगा. स्मृति ईरानी ने कहा कि लाभ हमने देखना शुरू किया. जब भारत की 30 करोड़ महिलाओं को उनके खाते में सीधा पैसा प्राप्त हुआ. ऐसा 6 साल पहले तक संभव नहीं था.

कोरोना एक वैश्विक चुनौती उभर कर आई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बारे में चर्चा की गई 130 करोड़ देशवासियों को भारत कैसे संभाल पाएगा, लेकिन भारत ने यह करके दिखाया गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 3 महीने का राशन हर गरीब के घर पहुंचा इसका मूल्य 80 करोड़ था.

आठ करोड़ परिवारों को मिले गैस सिलेंडर

पहले एक गैस सिलेंडर पाने के लिए गरीबों को वीआईपी परिवारों के पीछे भागना पड़ता था. प्रधानमंत्री मोदी ने निस्वार्थ भाव से सेवा करने की कल्पना की और देश की जनता से आह्वान किया कि अपनी सब्सिडरी छोड़ो तो 1 करोड़ लोगों ने अपनी सब्सिडरी छोड़ी. जिसके कारण आज आठ करोड़ परिवारों को उनके घर में चूल्हा मिला और इन्हीं को 3 महीने का रिफिल इस कोविड-19 महामारी के समय मुफ्त प्राप्त हुआ.

पढ़ें: सुशांत की मौत को कंगना ने बताया प्लांड मर्डर, बोलीं- वो रैंक होल्डर था...कमजोर नहीं

Last Updated : Jun 16, 2020, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.