शिमला/ठियोग: नगर परिषद ठियोग में पिछले करीब चार महीने से अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा था. पद खाली होने से शहर के विकास कार्य को ग्रहण सा लग गया था. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर पिछले तीन महीने से चल रहा विवाद आखिरकार अब थम गया है.
ठियोग के एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने इन दोनों पदों को लेकर अधिसूचना जारी किया था. इसके बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए 1-1 लोगों ने की नामांकन किया और उन्हें सर्वसम्मति से चुन लिया गया. अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की पार्षद शीला वर्मा और उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के पार्षद विवेक थापर को चुना गया. इस चुनाव में भी केवल 4 पार्षद ही मौजूद रहे थे.
एसडीएम ठियोग ने कहा कि जिलाध्यक्ष के आदेशों के बाद ये चुनाव करवाए गए हैं, जिससे अब नगर परिषद के अंदर चल रहे काम फिर से सुचारू रूप से हो सकेंगे. अध्यक्ष पद पर चुनी गई बीजेपी पार्षद शीला वर्मा ने कहा कि उन्होंने लगातार पार्षद रहते हुए भी ठियोग के विकास के लिए काम किया है. अब जब उन्हें अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है तो वे अपने पद पर रहते हुए प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगी और ठियोग में लंबित चले विकास कार्यों को गति प्रदान करेगी.
वहीं, उपाध्यक्ष पद पर चुने गए कांग्रेस के पार्षद विवेक थापर ने कहा कि नगर परिषद के चुनाव चार साल पहले बिना किसी पार्टी चिन्ह के लड़े गए थे. उन्होंने कहा कि ठियोग में लंबे समय से चल रही सीवरेज की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मांग करेंगे जिससे ठियोग के लोगों को इसका फायदा हो सके.
बता दें कि नगर परिषद ठियोग के पास न तो ईओ है और न ही जेई, जबकि कार्यालय में बाकी स्टाफ की भी भारी कमी चल रही है. इस कारण शहर में होने वाले विकास कार्य बिलकुल ठप हो गए हैं, लेकिन अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.