ETV Bharat / state

नगर परिषद बद्दी में कांटे की टक्कर, बीजेपी और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का 4-4 सीटों पर कब्जा - City Council Election Baddi

नगर परिषद बद्दी में बीजेपी और कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 4-4 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी. चमन ने बताया की वार्ड नंबर-1 में बीजेपी समर्थित किरण टी गौतम को विजयी घोषित किया गया है. इसी तरह वार्ड नंबर 09 से कांग्रेस समर्थित सुरजीत सिंह विजयी घोषित किया गया.

Congress and BJP compete equally in Municipal Council Baddi elections
फोटो
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:02 AM IST

बद्दीः सोलन जिला की नगर परिषद बद्दी के सभी 09 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी. जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी. चमन ने कहा कि वार्ड नंबर-1 में कुल 643 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित रेणु रानी को 312 और भाजपा समर्थित किरण टी गौतम को 328 मत प्राप्त हुए. नोटा को 03 मत दिए गए. यहां बीजेपी समर्थित किरण टी गौतम को विजयी घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 02 से मान सिंह विजयी

वार्ड नंबर 02 में कुल 907 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित दिवान चन्द को 362 और भाजपा समर्थित मान सिंह को 540 मत प्राप्त हुए. नोटा को 05 मत दिए गए. वार्ड वार्ड नंबर 02 से मान सिंह को विजयी घोषित किया गया. वार्ड नंबर 03 में कुल 869 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित अजमेर कौर उर्फ जमेरो को 444 और भाजपा समर्थित राज कुमारी को 419 मत प्राप्त हुए. नोटा को 06 मत दिए गए. यहां कांग्रेस समर्थित अजमेर कौर उर्फ जमेरो को विजयी घोषित किया गया

वार्ड नंबर 04 से सन्तोष विजयी

वार्ड नंबर 04 में कुल 577 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित सुमन को 172 और भाजपा समर्थित सन्तोष को 400 मत प्राप्त हुए. नोटा को 05 मत दिए गए. यहां बीजेपी समर्थित सन्तोष को विजयी घोषित किया गया. वार्ड नंबर 05 में कुल 964 मत पड़े. यहां भाजपा समर्थित तरसेम लाल को 407 और कांग्रेस समर्थित मोहन लाल को 553 मत प्राप्त हुए. नोटा को 04 मत दिए गए. यहां कांग्रेस समर्थित मोहन लाल को विजयी घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 06 से तरसेम चौधरी विजयी

वार्ड नंबर 06 से बीजेपी समर्थित तरसेम चौधरी को विजयी घोषित किया गया. वार्ड नंबर 07 में कुल 931 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित उर्मिला देवी को विजयी घोषित किया गया. वार्ड नंबर 08 से जस्सी राम जीत दर्ज की है. वार्ड नंबर 09 से कांग्रेस समर्थित सुरजीत सिंह विजयी घोषित किया गया.

बद्दीः सोलन जिला की नगर परिषद बद्दी के सभी 09 वार्डों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी. जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी. चमन ने कहा कि वार्ड नंबर-1 में कुल 643 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित रेणु रानी को 312 और भाजपा समर्थित किरण टी गौतम को 328 मत प्राप्त हुए. नोटा को 03 मत दिए गए. यहां बीजेपी समर्थित किरण टी गौतम को विजयी घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 02 से मान सिंह विजयी

वार्ड नंबर 02 में कुल 907 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित दिवान चन्द को 362 और भाजपा समर्थित मान सिंह को 540 मत प्राप्त हुए. नोटा को 05 मत दिए गए. वार्ड वार्ड नंबर 02 से मान सिंह को विजयी घोषित किया गया. वार्ड नंबर 03 में कुल 869 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित अजमेर कौर उर्फ जमेरो को 444 और भाजपा समर्थित राज कुमारी को 419 मत प्राप्त हुए. नोटा को 06 मत दिए गए. यहां कांग्रेस समर्थित अजमेर कौर उर्फ जमेरो को विजयी घोषित किया गया

वार्ड नंबर 04 से सन्तोष विजयी

वार्ड नंबर 04 में कुल 577 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित सुमन को 172 और भाजपा समर्थित सन्तोष को 400 मत प्राप्त हुए. नोटा को 05 मत दिए गए. यहां बीजेपी समर्थित सन्तोष को विजयी घोषित किया गया. वार्ड नंबर 05 में कुल 964 मत पड़े. यहां भाजपा समर्थित तरसेम लाल को 407 और कांग्रेस समर्थित मोहन लाल को 553 मत प्राप्त हुए. नोटा को 04 मत दिए गए. यहां कांग्रेस समर्थित मोहन लाल को विजयी घोषित किया गया.

वार्ड नंबर 06 से तरसेम चौधरी विजयी

वार्ड नंबर 06 से बीजेपी समर्थित तरसेम चौधरी को विजयी घोषित किया गया. वार्ड नंबर 07 में कुल 931 मत पड़े. यहां कांग्रेस समर्थित उर्मिला देवी को विजयी घोषित किया गया. वार्ड नंबर 08 से जस्सी राम जीत दर्ज की है. वार्ड नंबर 09 से कांग्रेस समर्थित सुरजीत सिंह विजयी घोषित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.