शिमला: माल रोड के साथ लगते स्कैंडल पाइंट पर बाइक सवारों के देखकर सब लोग हैरान हो गए. रिज व माल रोड पर जहां मुख्यमंत्री राज्यापाल व एम्बुलेंस के अलावा किसी को भी गाड़ी लाने की अनुमति नहीं है. वहीं, गुरुवार दोपहर बाद रिज से होते हुए एक बाइक पर 2 युवक स्कैंडल पॉइंट पर पहुंच गए.
पुलिस व अन्य लोगों ने जब स्कैंडल पॉइंट पर जब बाइक को आते हुए देखा तो लोग हैरान रह गए. बीते रोज उपायुक्त ने रिज व मालरोड पर साइकिल चलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं, बाइक पर ये दोनों युवक कैसे स्कैंडल पाइंट तक पहुंच गए.
इसमे पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है. लक्क्ड़ बाजार में लगे बूम बैरियर को क्रॉस करके पुलिस की नजरों से बचकर रिज मैदान से होते हुए स्कैंडल पॉइंट तक पहुंच गए. यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई गाड़ी लेकर स्कैंडल पाइंट तक पहुंचा हो. इसे पहले भी कई बार निजी गाड़ियां बेरिगेट को पार कर रिज व मॉल रोड पहुंच तक पहुंची है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस सतर्क नहीं हुई है.
पुलिस ने मॉल रोड पर बाइक रुकवाकर 2 हजार रूपये का चालान काटा. गौरतलब है कि रिज पर किसी भी निजी गाड़ी को आने की अनुमति नहीं है. केवल आपातकाल समय में ही कोई गाड़ी गंभीर हालत में मरीज को लेकर रिज होते हुए आईजीएमसी तक जा सकता है.