ETV Bharat / state

जेबीटी बैचवाइज भर्ती का रिजल्ट 31 मार्च से पहले घोषित हो, बीएड बेरोजगार यूनियन ने सीएम सुक्खू को भेजा ज्ञापन

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 4:45 PM IST

हिमाचल प्रदेश में 275 जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेशभर में काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. इसमें बीएड धारकों को भी पूरा मौका मिलेगा. वहीं, बीएड बेरोजगार यूनियन ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द काउंसलिंग का परिणाम घोषित हो और प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाए.

B.Ed. unemployed union demand to fill vacant posts of teachers in Himachal
बीएड बेरोजगार यूनियन ने अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार को सौंपा ज्ञापन

मंडी: हिमाचल प्रदेश बीएड बेरोजगार यूनियन ने सरकार के सामने अपनी मांगों को एक बार फिर उठाया है. इसके तहत बीते मंगलवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त अश्विनी कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा. बीएड बेरोजगार यूनियन के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में किन्नौर को छोड़कर बाकि सभी जिलों में जेबीटी की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की जा रही है. इस प्रक्रिया में बीएडधारकों को भी समान मौका दिया गया है. जिसके लिए सभी बीएड बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

'जल्द घोषित हो जेबीटी काउंसलिंग का परिणाम': वहीं, यूनियन ने प्रदेश सरकार के समक्ष मांग रखी है कि जेबीटी काउंसलिंग का परिणाम 31 मार्च से पहले घोषित किया जाए, ताकि नए शैक्षणिक सत्र में प्रदेशभर में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नए शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके. बता दें कि प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं. जिसके चलते स्कूलों में शिक्षा प्रभावित हो रही है. यूनियन का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द जेबीटी बैचवाइज भर्ती की काउंसलिंग का परिणाम घोषित करती है तो, जहां एक ओर बेरोजगार डिग्रीधारक युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं, स्कूलों में भी शिक्षा के स्तर में सुधार होगा.

प्रदेश में 275 जेबीटी पदों पर होगी भर्ती: हिमाचल प्रदेश बीएड बेरोजगार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश गौतम ने बताया कि प्रदेश में 275 जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश में काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. प्रत्येक जिले में विभिन्न पदों पर बैचवाइज आधार पर भर्ती की जाएगी. जिसमें बीएड डिग्रीधारकों को भी बराबर मौका मिल रहा है. इससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार बीएड धारकों ने राहत की सांस ली है. वहीं, महासचिव भूपेंद्र पाल ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के सुंदरनगर दौरे के दौरान भी यूनियन ने उन्हें अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भी प्रदेश बीएड बेरोजगार यूनियन की समस्त मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने पंजाब के CM भगवंत मान से की मुलाकात, वाटर सेस सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मंडी: हिमाचल प्रदेश बीएड बेरोजगार यूनियन ने सरकार के सामने अपनी मांगों को एक बार फिर उठाया है. इसके तहत बीते मंगलवार को यूनियन के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त उपायुक्त अश्विनी कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा. बीएड बेरोजगार यूनियन के प्रदेश महासचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में किन्नौर को छोड़कर बाकि सभी जिलों में जेबीटी की बैचवाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की जा रही है. इस प्रक्रिया में बीएडधारकों को भी समान मौका दिया गया है. जिसके लिए सभी बीएड बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

'जल्द घोषित हो जेबीटी काउंसलिंग का परिणाम': वहीं, यूनियन ने प्रदेश सरकार के समक्ष मांग रखी है कि जेबीटी काउंसलिंग का परिणाम 31 मार्च से पहले घोषित किया जाए, ताकि नए शैक्षणिक सत्र में प्रदेशभर में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नए शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके. बता दें कि प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं. जिसके चलते स्कूलों में शिक्षा प्रभावित हो रही है. यूनियन का कहना है कि अगर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द जेबीटी बैचवाइज भर्ती की काउंसलिंग का परिणाम घोषित करती है तो, जहां एक ओर बेरोजगार डिग्रीधारक युवाओं को रोजगार मिलेगा वहीं, स्कूलों में भी शिक्षा के स्तर में सुधार होगा.

प्रदेश में 275 जेबीटी पदों पर होगी भर्ती: हिमाचल प्रदेश बीएड बेरोजगार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश गौतम ने बताया कि प्रदेश में 275 जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रदेश में काउंसलिंग का आयोजन किया गया था. प्रत्येक जिले में विभिन्न पदों पर बैचवाइज आधार पर भर्ती की जाएगी. जिसमें बीएड डिग्रीधारकों को भी बराबर मौका मिल रहा है. इससे प्रदेश के लाखों बेरोजगार बीएड धारकों ने राहत की सांस ली है. वहीं, महासचिव भूपेंद्र पाल ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के सुंदरनगर दौरे के दौरान भी यूनियन ने उन्हें अपनी मांगों के बारे में अवगत करवाया है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने भी प्रदेश बीएड बेरोजगार यूनियन की समस्त मांगों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: CM सुक्खू ने पंजाब के CM भगवंत मान से की मुलाकात, वाटर सेस सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.