ETV Bharat / state

दलान पंचायत में भालू का आतंक, अब तक कई मवेशियों को बना चुका है शिकार - शिमला में भालू का आतंक

दलान गांव के लोग भालू के खौफ से डरे हुए हैं, पिछले सात दिनों से एक मादा भालू और उसके दो बच्चों ने धराल, नंजा, वनटिप्पर और दलान इलाके में आतंक मचा रखा है.

दलान पंचायत में भालू का आतंक
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:48 PM IST

शिमला: कुमारसैन तहसील की किरटी पंचायत के तहत दलान गांव के लोग भालू के खौफ से डरे हुए हैं. पिछले सात दिनों से एक मादा भालू और उसके दो बच्चों ने धराल, नंजा, वनटिप्पर और दलान इलाके में आतंक मचा रखा है.

भालू रात को घात लगा कर गौशाला का दरवाजा तोड़कर गायों पर जानलेवा हमला कर रहा है. बीते एक सप्ताह में भालू के हमले से दो जर्सी गायों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन गायों को गंभीर रूप से भालू नें जख्मी किया है.

वीडियो.

बीती रात दलान गांव में लागों की चौकसी के चलते भालू के हमले से गाय को बचा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक और वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे का इंतजाम करवाया.

स्थानीय विधायक राकेश सिंघा ने विभागीय अधिकारियों को से कहा कि भालू से लोगों का निजात दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं. अभी तक जितने मामले भालू के नुकसान के सामने आए हैं. किसी भी पीड़ित को मुआवजा के नाम पर कौड़ी तक नहीं दी गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि भालू अब आदमखोर हो चुका है. ऐसे में ग्रामीणों को भालू के आंतक से निजात दिलाई जाए. डीएफओ, कोटगढ़ ने ग्रामीणों को दिलासा दिलाया कि भालू को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से जल्द ही पिंजरा लगाया जाएगा.

शिमला: कुमारसैन तहसील की किरटी पंचायत के तहत दलान गांव के लोग भालू के खौफ से डरे हुए हैं. पिछले सात दिनों से एक मादा भालू और उसके दो बच्चों ने धराल, नंजा, वनटिप्पर और दलान इलाके में आतंक मचा रखा है.

भालू रात को घात लगा कर गौशाला का दरवाजा तोड़कर गायों पर जानलेवा हमला कर रहा है. बीते एक सप्ताह में भालू के हमले से दो जर्सी गायों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन गायों को गंभीर रूप से भालू नें जख्मी किया है.

वीडियो.

बीती रात दलान गांव में लागों की चौकसी के चलते भालू के हमले से गाय को बचा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक और वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे का इंतजाम करवाया.

स्थानीय विधायक राकेश सिंघा ने विभागीय अधिकारियों को से कहा कि भालू से लोगों का निजात दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं. अभी तक जितने मामले भालू के नुकसान के सामने आए हैं. किसी भी पीड़ित को मुआवजा के नाम पर कौड़ी तक नहीं दी गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि भालू अब आदमखोर हो चुका है. ऐसे में ग्रामीणों को भालू के आंतक से निजात दिलाई जाए. डीएफओ, कोटगढ़ ने ग्रामीणों को दिलासा दिलाया कि भालू को पकड़ने के लिए विभाग की ओर से जल्द ही पिंजरा लगाया जाएगा.

Intro:रामपुर बुशहर 2 सितंबर Body:कुमारसैन तहसील की किरटी पंचायत के तहत दलान गांव के लोग भालू के खौफ से डरे हुए हैं।

पिछले सात दिनों से एक मादा भालू व उसके दो बच्चों ने धराल, नंजा, वनटिप्पर और दलान में आतंक मचा रखा है।

भालू रात को घात लगा कर गौशाला का दरवाजा तोड़कर गायों पर जानलेवा हमला कर देते हैं।

बीते एक सप्ताह में भालू के हमले में दो जरसी गायों की मौत हो चुकी है जबकि तीन गायों को गंभीर रूप से जख्मी किया है।

बीती रात दलान गांव में लागों की चौकसी के चलते भालू के हमले से गाय को बचा लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक व वन विभाग की टीम ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया और भालू को पकड़ने के लिए पिँजरे मंगवाए गए।

राकेश सिंघा स्थानीय विधायक ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी कि भालू से लोगों का निजात देने के लिए हर संभव कदम उठाया जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने मामले भालू के द्वारा किए गए नुकसान के आए हैं किसी भी पीड़ित का मुआवजा के नाम पर कौड़ी तक नहीं दी गई है।

अब भालू आदमखोर हो चुका है यदि ऐसी स्थिति में कोई भी इनसानी नुकसान हुआ तो विभाग और सरकार पर उसकी पूरी जिम्मेवारी रहेगी। इसलिए किसी भी तरीक से ग्रामीणों को भालू के आंतक से निजात दिलाने का उपाय किया जाए।

डीएफओ, कोटगढ़ ने ग्रामीणों को दिलासा दिलाया कि भालू को भगाने के लिए धुंआ आदि किया जाए तथा विभागी की ओर से जल्द ही पिंजरे लगा कर भालू को पकड़ने का काम किया जाएगा। रामपुर व शिमला से पिंजरे मंगा लिए गए हैं।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.