शिमला: राजधानी के चक्कर इलाके में बैंक में सेंधमारी की कोशिश करने वाले आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. रात के अंधेरे और कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठाकर बैंक में दाखिल हुए आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर में दो नकाबपोश आरोपी नजर आ रहे हैं. बैंक में सेंधमारी लगाने से पहले इन्होंने बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा मोड़ी, लेकिन अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी तस्वीर कैद हो गई है.
जल्द सलाखों के पीछे होंगे आरोपी
इस बारे में पुलिस का कहना है कि बैंक में सेंधमारी की कोशिश करने वाले आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों के आने की दिशा के आधार पर छानबीन को आगे बढ़ाएगी. इस मामले में आसपास के इलाकों के करीब 10 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इन बयानों के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि वीरवार देर रात राजधानी शिमला के चक्कर इलाके में शातिरों ने बैंक में शटर का ताला काट स्ट्रांग रूम तक घुसने की कोशिश की थी, लेकिन अपनी इस कोशिश में वह कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि शिकायत में बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक को नकदी का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें- आज होगी जयराम कैबिनेट की अहम बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला