शिमला: अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी एवं पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पति अर्जुन पुरस्कार विजेता पारूपल्ली कश्यप के साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में भेंट की.
![Saina Nehwal and P Kashyap meet Governor Bandaru Dattatreya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-03-governor-pkj-7204045_15112020180746_1511f_1605443866_695.jpg)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने हिमाचली परंपरा के अनुसार साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप को हिमाचली टोपी, शॉल के साथ राजभवन का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की. इसके साथ ही हिमाचल के दौरे पर पहुंचे साइना नेहवाल और पी कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मुलाकात की.
-
देवभूमि हिमाचल पधारने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज नेहवाल जी ने हमारे सरकारी आवास ओकओवर,शिमला में शिष्टाचार भेंट की
मुझे विश्वास है आपको यहां की प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण खूबसूरत वादियां काफी पसंद आएगी व आपका यह दौरा यादगार रहेगा। pic.twitter.com/aOauAGAUAt
">देवभूमि हिमाचल पधारने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 15, 2020
आज नेहवाल जी ने हमारे सरकारी आवास ओकओवर,शिमला में शिष्टाचार भेंट की
मुझे विश्वास है आपको यहां की प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण खूबसूरत वादियां काफी पसंद आएगी व आपका यह दौरा यादगार रहेगा। pic.twitter.com/aOauAGAUAtदेवभूमि हिमाचल पधारने पर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 15, 2020
आज नेहवाल जी ने हमारे सरकारी आवास ओकओवर,शिमला में शिष्टाचार भेंट की
मुझे विश्वास है आपको यहां की प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण खूबसूरत वादियां काफी पसंद आएगी व आपका यह दौरा यादगार रहेगा। pic.twitter.com/aOauAGAUAt
इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक सुन्दर पहाड़ी प्रदेश है. यहां के युवा काफी प्रतिभाशाली हैं और अच्छे खिलाड़ियों की उनमें गुण मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि और अधिक सुविधाओं की कमी के कारण कई बार उन्हें उचित मंच नहीं मिल पाता है. प्रदेश में ही ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को और उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हों तो निश्चित तौर पर वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं.
हिमाचल से अनेक खिलाड़ी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह संख्या बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान कर रही है और ग्रामीण स्तर तक खेल के लिए अधोसंरचना विकास किया जा रहा है ताकि निचले स्तर से खिलाड़ी उभर सकें.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि उन जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मदद से हिमाचल प्रदेश में भी खेल अधोसंरचना के लिए संभावनाओं को तलाशा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह स्वयं खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए खेलों के प्रति उनका विशेष लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश में भी खेलों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की और सुविधाएं विकसित हों.
इस मौके पर साइना नेहवाल ने राज्यपाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में बैडमिंटन अकादमी खोलने की इच्छुक हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर भारत से खिलाड़ी कोचिंग के लिए हैदराबाद और बेंगलुरु जाते हैं जबकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग उन्हें उत्तर भारत में ही मिल जानी चाहिए.
अंतरराष्ट्रीय स्तर स्तरीय खेल के लिए कोचिंग बहुत जरूरी है और कोच अंतरराष्ट्रीय स्तर के होने चाहिए ताकि परफॉर्मेंस दी जा सके. उन्होंने धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ज्यादातर खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार पिछड़ जाते हैं.
वहीं, पी कश्यप ने कहा कि बहुत से खिलाड़ी उच्च ऊंचाई पर प्रशिक्षण के लिए विदेश जाते हैं जबकि यह प्रशिक्षण हिमाचल में दिया जा सकता है. यहां संभावनाएं काफी हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक बैडमिंटन के खेल का प्रश्न है, यह काफी महंगा खेल है और ज्यादातर कोच व सुविधाओं की कमी रहती है.
पढ़ें: त्योहारी सीजन में बढ़े कोरोना के मामले, 15 दिनों में मिले रिकॉर्ड 7066 संक्रमित