मंडी: मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम पर शनिवार शाम जानलेवा हमला (Attack on Mandi police SIU team) हुआ है. यह मामला मंडी के पुलिस थाना बल्ह के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कठयांहू का है. जहां मंडी पुलिस की एसआईयू टीम चिट्टा माफिया (Police caught chitta in Mandi) पर कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान दो आरोपियों ने पुलिस टीम पर दराट से जानलेवा हमला कर दिया. मामले में पुलिस थाना बल्ह के तहत आरोपियों के खिलाफ चिट्टा बरामद होने पर धारा 21 और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट पुलिस थाना बल्ह के तहत ग्राम पंचायत कठयांहू में गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के घर चिट्टे की बरामदगी को लेकर रेड करने गई हुई थी. इसी दौरान जैसे ही पुलिस टीम आरोपियों के घर पहुंचे, तो आरोपी धर्मेंद्र कुमार और सोहन कुमार द्वारा ने पुलिस टीम पर दराट से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. मामले में पुलिस टीम ने आरोपियों से 50 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया. वहीं, पुलिस टीम पर जानलेवा हमले को लेकर आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
मामले में पुलिस थाना बल्ह की टीम ने आगामी जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने कहा कि जिले के बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत कठयांहू में दो आरोपियों पर 50 ग्राम चिट्टा रखने के साथ पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में पुलिस थाना बल्ह द्वारा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: नशे के खिलाफ शिमला पुलिस को मिली कामयाबी, एचआरटीसी बस में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार