ETV Bharat / state

बाबा रामदेव पर भड़के देवभूमि हिमाचल के ज्योतिषी, माफी मांगो नहीं तो करेंगे केस - baba ramdev controversial statement

आईएमए के साथ बयान युद्ध में उलझने के बाद बाबा रामदेव ने ज्योतिष पर तंज कसा तो देवभूमि हिमाचल प्रदेश के नामी ज्योतिषी पंडित शशिपाल डोगरा ने उन पर पलटवार किया है. पंडित शशिपाल ने चेतावनी दी है कि यदि बाबा रामदेव ज्योतिष पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा. यही नहीं, शशिपाल डोगरा ने अंक ज्योतिष के नजरिए से विश्लेषण करते हुए उन्हें उक्त विद्या के आधार पर अहंकारी भी साबित किया है.

devbhoomi-himachals-astrologer-pandit-shashipal-dogra-furious-at-baba-ramdev
devbhoomi-himachals-astrologer-pandit-shashipal-dogra-furious-at-baba-ramdev
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:16 PM IST

शिमलाः योगगुरु बाबा रामदेव का विवादों से छुटकारा होता नहीं दिख रहा. आईएमए के साथ बयान युद्ध में उलझने के बाद बाबा रामदेव ने ज्योतिष पर तंज कसा तो देवभूमि हिमाचल प्रदेश के नामी ज्योतिषी पंडित शशिपाल डोगरा ने उन पर पलटवार कर दिया. पंडित शशिपाल ने चेतावनी दी है कि यदि बाबा रामदेव ज्योतिष पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा. यही नहीं, शशिपाल डोगरा ने अंक ज्योतिष के नजरिए से विश्लेषण करते हुए उन्हें उक्त विद्या के आधार पर अहंकारी भी साबित किया है.

शशिपाल डोगरा की योगगुरु रामदेव को चेतावनी

यहां बता दें कि शशिपाल डोगरा वशिष्ठ ज्योतिष सदन व ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष हैं. वे नामी अंक ज्योतिषी भी हैं और राजनीतिक भविष्यवाणियों के लिए विख्यात हैं. पंडित शशिपाल डोगरा ने रामदेव से ज्योतिष पर दिए गए बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि योगगुरु रामदेव माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ अदालत में केस दर्ज करवाया जाएगा.

पंडित डोगरा ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र एक बहुत ही विशाल ज्ञान है. इसे सीखना आसान नहीं है. ज्योतिष शास्त्र को सीखने से पहले इस शास्त्र को समझना आवश्यक है. उन्होंने बाबा पर पलटवार करते हुए कहा कि योग गुरु को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि ज्योतिष भाग्य या किस्मत बताने का कोई खेल-तमाशा नहीं है. यह विशुद्ध रूप से एक विज्ञान है. ज्योतिष शास्त्र वेद का अंग है. शशिपाल डोगरा ने कहा कि ज्योतिष से सूर्योदय, सूर्यास्त,चंद्र व सूर्य ग्रहण, ग्रहों की स्थिति, ग्रहों की युति, ग्रह युद्ध, ऋतु परिवर्तन, अयन एवं मौसम के बारे में सही जानकारी मिलती है.

बाबा रामदेव के बयान का ज्योतिष के हिसाब से विश्लेषण

यही नहीं, पंडित डोगरा ने बाबा रामदेव के बयान व उनके विवादों को लेकर अंक ज्योतिष के हिसाब से विश्लेषण भी किया है. उन्होंने कहा कि 02 जून, 2021 को योग गुरु रामदेव ने ज्योतिष को लेकर बयान दिया. डोगरा के अनुसार यह (2) अंक चंद्रमा का अंक है और मन का कारक है. उन्होंने दावा किया कि 2+6+2+0+2+1 =13 =1+3 = 4 राहु का अंक राहु का चंद्रमा के साथ जाने से यह जातक के मन को विचलित कर देता है. ऐसा जातक जल्द ही अहंकारी हो जाता है. ऐसे में इंसान अपने आप को ही सर्वेसर्वा मानना शुरू कर देता है. इसी के प्रभाव में आकर योगगुरु रामदेव ने ज्योतिष को लेकर कोई टिप्पणी कर दी.

डोगरा का दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी बिना मुहूर्त के कोई काम नहीं करते हैं. डोगरा के दावे के अनुसार पीएम मोदी का 8 अंक है और 8 शनि का अंक है न्याय का कारक है. योगगुरु रामदेव का 7 अंक है. यह अंक केतु का है. केतु के प्रभाव के चलते जातक की वाणी पर संयम नहीं रहता. केतु जेल का कारक भी है. फिलहाल, पंडित शशिपाल डोगरा ने कहा है कि बाबा को अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उनकी संस्था केस करेगी.

ये भी पढ़ें- अब ताउम्र होगी TET सर्टिफिकेट की मान्यता, हिमाचल में कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

शिमलाः योगगुरु बाबा रामदेव का विवादों से छुटकारा होता नहीं दिख रहा. आईएमए के साथ बयान युद्ध में उलझने के बाद बाबा रामदेव ने ज्योतिष पर तंज कसा तो देवभूमि हिमाचल प्रदेश के नामी ज्योतिषी पंडित शशिपाल डोगरा ने उन पर पलटवार कर दिया. पंडित शशिपाल ने चेतावनी दी है कि यदि बाबा रामदेव ज्योतिष पर दिए गए अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा. यही नहीं, शशिपाल डोगरा ने अंक ज्योतिष के नजरिए से विश्लेषण करते हुए उन्हें उक्त विद्या के आधार पर अहंकारी भी साबित किया है.

शशिपाल डोगरा की योगगुरु रामदेव को चेतावनी

यहां बता दें कि शशिपाल डोगरा वशिष्ठ ज्योतिष सदन व ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष हैं. वे नामी अंक ज्योतिषी भी हैं और राजनीतिक भविष्यवाणियों के लिए विख्यात हैं. पंडित शशिपाल डोगरा ने रामदेव से ज्योतिष पर दिए गए बयान को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि योगगुरु रामदेव माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ अदालत में केस दर्ज करवाया जाएगा.

पंडित डोगरा ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र एक बहुत ही विशाल ज्ञान है. इसे सीखना आसान नहीं है. ज्योतिष शास्त्र को सीखने से पहले इस शास्त्र को समझना आवश्यक है. उन्होंने बाबा पर पलटवार करते हुए कहा कि योग गुरु को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि ज्योतिष भाग्य या किस्मत बताने का कोई खेल-तमाशा नहीं है. यह विशुद्ध रूप से एक विज्ञान है. ज्योतिष शास्त्र वेद का अंग है. शशिपाल डोगरा ने कहा कि ज्योतिष से सूर्योदय, सूर्यास्त,चंद्र व सूर्य ग्रहण, ग्रहों की स्थिति, ग्रहों की युति, ग्रह युद्ध, ऋतु परिवर्तन, अयन एवं मौसम के बारे में सही जानकारी मिलती है.

बाबा रामदेव के बयान का ज्योतिष के हिसाब से विश्लेषण

यही नहीं, पंडित डोगरा ने बाबा रामदेव के बयान व उनके विवादों को लेकर अंक ज्योतिष के हिसाब से विश्लेषण भी किया है. उन्होंने कहा कि 02 जून, 2021 को योग गुरु रामदेव ने ज्योतिष को लेकर बयान दिया. डोगरा के अनुसार यह (2) अंक चंद्रमा का अंक है और मन का कारक है. उन्होंने दावा किया कि 2+6+2+0+2+1 =13 =1+3 = 4 राहु का अंक राहु का चंद्रमा के साथ जाने से यह जातक के मन को विचलित कर देता है. ऐसा जातक जल्द ही अहंकारी हो जाता है. ऐसे में इंसान अपने आप को ही सर्वेसर्वा मानना शुरू कर देता है. इसी के प्रभाव में आकर योगगुरु रामदेव ने ज्योतिष को लेकर कोई टिप्पणी कर दी.

डोगरा का दावा है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी बिना मुहूर्त के कोई काम नहीं करते हैं. डोगरा के दावे के अनुसार पीएम मोदी का 8 अंक है और 8 शनि का अंक है न्याय का कारक है. योगगुरु रामदेव का 7 अंक है. यह अंक केतु का है. केतु के प्रभाव के चलते जातक की वाणी पर संयम नहीं रहता. केतु जेल का कारक भी है. फिलहाल, पंडित शशिपाल डोगरा ने कहा है कि बाबा को अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उनकी संस्था केस करेगी.

ये भी पढ़ें- अब ताउम्र होगी TET सर्टिफिकेट की मान्यता, हिमाचल में कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.