शिमला: अरुण पटियाल मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव बनाए गए हैं. अरुण पटियाल अभी जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला के पद पर तैनात हैं. अभी तक डॉ. राजेश शर्मा मुख्य मंत्री के प्रेस सचिव के तौर पर तैनात थे. राजेश शर्मा बीजेपी सरकार में जयराम ठाकुर के प्रेस सचिव के तौर पर रहे हैं. अरुण पटियाल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रेस सचिव लगाए गए हैं, करीब एक माह के बाद सरकार ने यह नियुक्ति की है.
इससे पहले डॉ. राजेश शर्मा ही प्रेस सचिव के तौर पर कार्य कर रहे थे, जिनको सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में वापस भेज दिया गया है. इसके साथ ही सरकार ने जनसंपर्क विभाग के तहत चंडीगढ़ में यशपाल शर्मा को मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है. इससे पहले सरकार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पद पर भी तैनाती कर चुके ही है. हाल ही में किरण भड़ाना को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लगाया गया है. इसके बाद अब यह फेरबदल किया गया है.
मुख्य संसदीय सचिव सूचना एवं जन संपर्क संजय अवस्थी ने कार्यभार संभाला: वहीं, मुख्य संसदीय सचिव सूचना एवं जन संपर्क विभाग संजय अवस्थी ने आज अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों, प्रदेश सचिवालय के कर्मचारियों और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित अन्य लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने कहा कि विभाग का सुदृढ़ीकरण उनका ध्येय है और प्रदेश सरकार की नीतियों को प्रभावशाली तरीके से जन-जन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास रहेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेंगे.
डिनोटिफाई की गई सब तहसीलों के नायब तहसीलदार ट्रांसफर: सरकार ने पूर्व सरकार के समय में खोली गई 22 सब तहसीलों से नायाब तहसीदारों को ट्रासफर कर दिया है. इस संबंध में राज्य के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा की ओर अधिसूचना जारी की गई है. इसके मुताबिक मंडी मंडल में नायब तहसीलदार रमेश शर्मा को टौंणी देवी, कृष्ण चंद बल्ह, केशव राम उदयपुर(लाहौल-स्पीति) और अत्तर सिंह को भोटा तैनात किया गया है. कांगड़ा मंडल के नायब तहसीलदार राजेंद्र कुमार को हरिपुर, अनिल कुमार नगरोटा बगवां, ज्ञान चंद धीरा, सत्यपाल थुरल और विनोद दुग्गल कांगड़ा में तैनात किया गया है.
शिमला मंडल में नायब तहसीलदार मलक राम जुब्बल, देवेंद्र कुमार मोरंग किन्नौर, नानक राम निचार, कमल कुमार परवाणू, सौरभ धीमान चिड़गांव, सोहन लाल सुन्नी, मदन लाल संगड़ाह, फरीद मोहम्मद जलोग, सलीम मोहम्मद किश्नगढ़, बंसी राम ददाहू, जगत राज नैना टिक्कर, अश्वनी कुमार पच्छाद और रमेश चंद अर्की लगाया है.
ये भी पढ़ें- हेल्थ है सीएम सुक्खू की पहली प्राथमिकता, मंत्री शांडिल बोले दिन रात करूंगा काम