ETV Bharat / state

Himachal Departmental Exam: 8 सितंबर से होंगे विभागीय परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन, 21 से 29 नवंबर तक होंगी परीक्षाएं - शिमला न्यूज

हिमाचल प्रदेश में विभागीय परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर से से शुरू होने जा रहा है. वहीं, विभागीय परीक्षाएं 21 से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Departmental Exam) (Himachal Departmental Exam Date)

Himachal Departmental Examination date
8 सितंबर से होंगे विभागीय परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 9:52 PM IST

शिमला: प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवाएं देने वाले अधिकारियों के लिए 21 से 29 नवंबर तक विभागीय परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इसके लिए 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. दरअसल, विभाग परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा है कि विभागीय परीक्षाएं 21 से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए पात्र अधिकारियों से 08 सितंबर से 7 अक्तूबर, 2023 तक मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकेंगे.

दरअसल, ये परीक्षाएं भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा और हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और हिमाचल में कार्यरत अन्य सभी राजपत्रित एवं पात्र अराजपत्रित अधिकारियों, स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियंताओं और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधकों, सहायक अभियंताओं, राजस्व विभाग के पटवारी व कानूनगो के लिए की जाएंगी. प्रवक्ता ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन की विंडो स्वतः ही बंद हो जाएगी. उन्होंने बताया कि संबंधित विभागाध्यक्षों के अनुमोदन के बाद ही प्रार्थी का आवेदन मान्य होगा और विभागाध्यक्षों के लिए यह विंडो 16 अक्टूबर तक खुली रहेगी. इसके बाद विभागाध्यक्ष की विंडो भी बंद हो जाएगी.

प्रवक्ता ने बताया कि विभागीय परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक पात्र अधिकारियों की सुविधा के लिए सभी पेपर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली, शिमला में आयोजित करवाए जायेंगे. इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी केवल प्रथम पेपर वित्तीय प्रशासन पेपर-1 में भाग ले रहे हैं, उनके लिए राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी में भी आयोजित करवाया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि यह परीक्षा की सम्भावित तिथियां हैं और परिस्थितियों के अनुरूप इनमें बदलाव किया जा सकता है. प्रवक्ता ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और परीक्षा की समय सारिणी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in पर उपलब्ध करवा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: 14 सितंबर को होगी सुखविंदर सरकार की कैबिनेट मीटिंग, नई भर्ती एजेंसी को लेकर फैसला ले सकती है सरकार

शिमला: प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवाएं देने वाले अधिकारियों के लिए 21 से 29 नवंबर तक विभागीय परीक्षाएं करवाई जाएंगी. इसके लिए 8 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं. दरअसल, विभाग परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने कहा है कि विभागीय परीक्षाएं 21 से 29 नवंबर तक आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए पात्र अधिकारियों से 08 सितंबर से 7 अक्तूबर, 2023 तक मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए जा सकेंगे.

दरअसल, ये परीक्षाएं भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा और हिमाचल प्रदेश वन सेवा के अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और हिमाचल में कार्यरत अन्य सभी राजपत्रित एवं पात्र अराजपत्रित अधिकारियों, स्कूल शिक्षा बोर्ड के राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी और हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अभियंताओं और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधकों, सहायक अभियंताओं, राजस्व विभाग के पटवारी व कानूनगो के लिए की जाएंगी. प्रवक्ता ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आवेदन की विंडो स्वतः ही बंद हो जाएगी. उन्होंने बताया कि संबंधित विभागाध्यक्षों के अनुमोदन के बाद ही प्रार्थी का आवेदन मान्य होगा और विभागाध्यक्षों के लिए यह विंडो 16 अक्टूबर तक खुली रहेगी. इसके बाद विभागाध्यक्ष की विंडो भी बंद हो जाएगी.

प्रवक्ता ने बताया कि विभागीय परीक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक पात्र अधिकारियों की सुविधा के लिए सभी पेपर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली, शिमला में आयोजित करवाए जायेंगे. इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी केवल प्रथम पेपर वित्तीय प्रशासन पेपर-1 में भाग ले रहे हैं, उनके लिए राजकीय डिग्री कॉलेज धर्मशाला और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी में भी आयोजित करवाया जाएगा. प्रवक्ता ने कहा कि यह परीक्षा की सम्भावित तिथियां हैं और परिस्थितियों के अनुरूप इनमें बदलाव किया जा सकता है. प्रवक्ता ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया और परीक्षा की समय सारिणी हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिप्पा) की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in पर उपलब्ध करवा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Meeting: 14 सितंबर को होगी सुखविंदर सरकार की कैबिनेट मीटिंग, नई भर्ती एजेंसी को लेकर फैसला ले सकती है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.