करसोग/शिमला: हिमाचल प्रदेश में लाखों APL परिवारों को अब डिपुओं में चीनी खरीदते वक्त अपनी जेब ढीली करनी होगी. प्रदेश सरकार ने उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से दी जाने वाली चीनी के दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में एपीएल परिवारों को चीनी 33 रुपये किलो मिलेगी. पहले यही भाव 30 रुपये प्रति किलो था. इसी तरह से एपीएल टैक्स पेयर को प्रति किलो चीनी के 44 रुपये चुकाने होंगे. पहले डिपुओं में यही भाव 43 रुपये किलो था. सरकार की ओर से जारी आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. वहीं, खुले बाजार में पहले ही चीनी का भाव आसमान छू रहे हैं.
3650 मीट्रिक टन चीनी की लागत: प्रदेश सरकार ने डिपुओं के लिए मार्च महीने तक के लिए चीनी का कोटा जारी कर दिया है. इसमें प्रति माह 3650 मीट्रिक टन के हिसाब से चीनी का कोटा जारी हुआ है. हालांकि डिपुओं में अभी तक चीनी का कोटा नहीं पहुंचा हैं. मंडी जिले के अंतर्गत तो कई डिपुओं में उपभोक्ताओं को अभी चीनी का अतिरिक्त फेस्टिवल कोटा भी नहीं दिया गया है. प्रदेश में डिपुओं की संख्या 5200 अधिक है. जिसके माध्यम से सरकार उपभोक्ताओं को चीनी उपलब्ध करा रही है. वहीं, बाजार में भी चीनी की मिठाई ने लोगों का मुंह फीका कर दिया है. प्रदेश भर में खुले बाजारों में चीनी 50 रुपए प्रति किलो रिटेल बिक रही है.
प्रदेश में 12,24,448 एपीएल परिवार: हिमाचल में एपीएल परिवारों की संख्या 12,24,448 है. इसमें एपीएल कार्ड धारकों की संख्या 11,52,003 है. वहीं, एपीएल टैक्स पेयर की संख्या 72,445 है. इसमें एपीएल कार्ड धारकों की कुल आबादी 44,19,312 है. जिसमें एपीएल आबादी 41,26,583 है. वहीं, टैक्स पेयर की आबादी 2,92,729 है. डिपुओं में एपीएल परिवारों को मिलने वाली चीनी ही महंगी हुई है. इसके अतिरिक्त बीपीएल परिवारों को दी जाने वाली चीनी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जिला मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन शर्मा का कहना है कि चीनी के नई रेट तय किए गए हैं. जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Kangra News: सपड़ी ट्रेनिंग सेंटर में SSB के जवान ने खुद को मारी गोली, 2 नवंबर को हुई थी शादी