शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सुक्खू सरकार ने राशन डिपुओं में एपीएल (अबव पॉवर्टी लाइन) परिवारों को मिलने वाले आटा और चावल के कोटे को बढ़ाया है. आटा के कोटे में डेढ़ किलो प्रतिकार्ड और चावल भी 500 ग्राम ज्यादा देने का निर्णय लिया है.
खाद्य आपूर्ति निगम ने इसकी अधिसूचना जारी करके सभी राशन डिपो संचालकों को 15 किलो आटा देने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इन आदेशों के तहत फरवरी महीने में प्रत्येक APL परिवार को 13.5 किलोग्राम के बजाय 15 किलो आटा मिलेगा.
प्रदेश में लगभग 7 साल बाद एपीएल परिवारों को फरवरी में 15 किलो आटा दिया जाएगा. इससे राज्य के लगभग 11.52 लाख एपीएल परिवार लाभान्वित होंगे. बता दें कि एपीएल परिवारों को डिपुओ में यह आटा 9.30 रुपए की दर के हिसाब से मिलता है.
आधा किलो चावल का कोटा भी बढ़ाया
सुक्खू सरकार ने डिपुओं में आधा किलो चावल का कोटा भी बढ़ाया है. अभी तक प्रत्येक एपीएल परिवार को 6.5 किलो चावल मिलता है. मगर फरवरी माह से अब 7 किलो चावल मिलेगा. इससे महंगाई की मार झेल रही आम जनता को हल्की राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सरकार ने आईएएस निशा सिंह को HIPA का डीजी बनाया, राजीव शर्मा को सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार