शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरका विदेशी बैंकों में जमा काले धन को वापिस लाने का प्रयास कर रही है. सरकार इस मसले पर चुप नहीं बैठी है. विदेश में जमा काले धन को वापस लाने की एक लंबी कानूनी प्रक्रिया है. इसके लिए दूसरे देशों के साथ एग्रीमेंट भी किए गए हैं. इसके परिणाम भी जल्दी सामने आएंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी पिछली यूपीए सरकार ने काले धन के मामले पर कुछ नहीं किया. मोदी सरकार ने न्यायमूर्ति एपी शाह के नेतृत्व में एक आयोग की स्थापना की है. स्विस सरकार ने स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों खाताधारकों के बारे में डाटा साझा करना शुरू कर दिया है. बैंकर और रेगुलेटरी अधिकारियों के मुताबिक बहुत से ऐसे लोगों ने अपने विदेशी खातों को कार्रवाई के डर से बंद कर दिया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आयकर की फेसलैस असेसमेंट शुरू की जाएगी. इसे दशहरा को लॉंच किया जाएगा. मोदी सरकार ‘सस्पेक्ट ऑल’ में नहीं, बल्कि ‘रिस्पेक्ट ऑल’ में विश्वास रखती है. करदाताओं का सम्मान होना चाहिए ना कि उन्हें संदिग्ध नजरों से देखा जाना चाहिए.