ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर भावुक हुए अनुराग ठाकुर, कहा-पिता तुल्य थे जेटली - ट्वीट

अनुराग ठाकुर ने ट्वीट पर लिखा है कि आज मैंने अपने गुरु, प्रेरक और अंतरात्मा की आवाज़ को खो दिया है. मैने उनका हाथ तब से थामा था जब से मै राजनीति में आया. अनुराग ठाकुर ने तीन ट्वीट कर लिखा है कि करीब 20 वर्षों तक हर कदम पर जेटली ने अनुराग का मार्गदर्शन किया. अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जेटली को पिता तुल्य बताया और लिखा है कि वो जब भी किसी मोड़ पर निर्णय लेने में असमर्थ हो जाते तो जेटली के पास जाते थे और जेटली ने हमेशा उन्हें सही रास्ता दिखाया.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:34 PM IST

शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन से भावुक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जेटली को पिता तुल्य बताया और लिखा है कि वो जब भी किसी मोड़ पर निर्णय लेने में असमर्थ हो जाते तो जेटली के पास जाते थे और जेटली ने हमेशा उन्हें सही रास्ता दिखाया. अनुराग ठाकुर ने तीन ट्वीट कर लिखा है कि करीब 20 वर्षों तक हर कदम पर जेटली ने अनुराग का मार्गदर्शन किया.

  • I will treasure hs early morning discussions & walks; hs clarity of thought and hs depth of counsel within Parliament & outside.

    Jaitley Jis life transformed my life and his tenure as India’s Law Minister,Leader of Opposition & Finance Minister is a great public service legacy.

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुराग ठाकुर ने लिखा है कि आज मैने अपने गुरु, प्रेरक और अंतरात्मा की आवाज़ को खो दिया है. मैने उनका हाथ तब से थामा था जब से मै राजनीति में आया. राजनीति और मानवता का पाठ भी इसी शख्सियत ने मुझे पढ़ाया. अरुण जेटली वर्तमान समय के सबसे बड़े कानून विदों में से एक थे उनका जाना देश के लिए अपूर्ण क्षति हुई है.

ये भी पढ़ें- अरुण जेटली का निधन: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए हिमाचल के डॉक्टर पर जताया था जेटली ने भरोसा

शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन से भावुक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जेटली को पिता तुल्य बताया और लिखा है कि वो जब भी किसी मोड़ पर निर्णय लेने में असमर्थ हो जाते तो जेटली के पास जाते थे और जेटली ने हमेशा उन्हें सही रास्ता दिखाया. अनुराग ठाकुर ने तीन ट्वीट कर लिखा है कि करीब 20 वर्षों तक हर कदम पर जेटली ने अनुराग का मार्गदर्शन किया.

  • I will treasure hs early morning discussions & walks; hs clarity of thought and hs depth of counsel within Parliament & outside.

    Jaitley Jis life transformed my life and his tenure as India’s Law Minister,Leader of Opposition & Finance Minister is a great public service legacy.

    — Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनुराग ठाकुर ने लिखा है कि आज मैने अपने गुरु, प्रेरक और अंतरात्मा की आवाज़ को खो दिया है. मैने उनका हाथ तब से थामा था जब से मै राजनीति में आया. राजनीति और मानवता का पाठ भी इसी शख्सियत ने मुझे पढ़ाया. अरुण जेटली वर्तमान समय के सबसे बड़े कानून विदों में से एक थे उनका जाना देश के लिए अपूर्ण क्षति हुई है.

ये भी पढ़ें- अरुण जेटली का निधन: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए हिमाचल के डॉक्टर पर जताया था जेटली ने भरोसा

Intro:अरुण जेटली की मौत पर भावुक हुए अनुराग ठाकुर। कहा पिता तुल्य थे जेटली

शिमला। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन से भावुक केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर जेटली को पिता तुल्य बताया और लिखा है कि वो जब भी किसी मोड़ पर निर्णय लेने में असमर्थ हो जाते तो जेटली के पास जाते थे और जेटली ने हमेशा उन्हें सही रास्ता दिखाया। अनुराग ठाकुर ने तीन ट्वीट कर लिखा है कि करीब 20 वर्षों तक हर कदम पर जेटली ने अनुराग का मार्गदर्शन किया।


Body:अनुराग ठाकुर ने लिखा है कि आज मैने अपने गुरु, प्रेरक और अंतरात्मा की आवाज़ को खो दिया है। मैने उनका हाथ तब से थामा था जब से मै राजनीति में आया। राजनीति और मानवता का पाठ भी इसी शख़्सियत ने मुझे पढ़ाया। अरुण जेटली वर्तमान समय के सबसे बड़े कानूनविदों में से एक थे उनका जाना देश के लिए अपूर्ण क्षति है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.