दिल्ली/शिमलाः यह 18वां मौका है जब हिमाचल की झांकी गणतंत्र दिवस के समारोह में राजपथ पर नजर आई. 71वां गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर कुल्लू की झांकी के साथ राजपथ पर हिमाचल की सियासी दिग्गजों तस्वीर भी दिखने को मिली.
राजपथ पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी हिमाचल की झांकी को देखकर उत्साहित नजर आए. इस दौरान दोनों नेता गर्मजोशी से एक-दूसरे से मिले.
दोनों नेताओं को लेकर सियासी गलियारों में उनके कद और खेमे को लेकर कई बातें होती रही हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर ये तस्वीर यादगार ही कही जाएगी. इस बार कैमरा एंगल भी ठीक था और दोनों नेताओं ने पूरी तसल्ली और गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से हाथ भी मिलाया.
ऐसी तस्वीरों में सियासत खोजने के लिए घात लगाकर बैठे लोगों को इस बार शायद मौका नहीं मिलेगा क्योंकि तस्वीरों को देखकर लगता है कि इस बार हाथ भी मिले हैं और दिल भी. ये तस्वीरें इस बार भी वायरल हो सकती हैं लेकिन गलत वजहों से नहीं.
बेशक शिमला में अनुराग और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच कड़वाहट दिखी थी, लेकिन राजपथ पर परेड के दौरान अनुराग ठाकुर जेपी नड्डा से खूब गर्मजोशी के साथ मिले.
ये भी पढ़ेंः ITBP जवानों के जज्बे को सलाम, माइनस 20 डिग्री तापमान में फहराया तिरंगा