शिमला: प्रदेश में बढ़ रही नशे की समस्या को लेकर विभिन सामजिक संगठनों द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. रविवार को सुनील उपाध्याय एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा शिमला के बचत भवन में 'हिमाचल प्रदेश में नशे की समस्या चुनौतियां और समाधान' विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों, डॉक्टर, प्रोफेसर, शिमला के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्रों और शहर के लोगों ने भाग लिया. सम्मलेन में नशे के दुष्परिणामों और कैसे युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जाए इस पर मंथन किया गया.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार प्रदेश में बढ़ रही इस नशे की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए लगातार प्रयासरत्त है. इस दिशा में सरकार द्वारा पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर भी संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. आज के समय में हम सब को अपने प्रदेश से इस बुराई को खत्म करने के लिए मिलकर काम करना होगा.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि खासकर शिक्षण संस्थानों के आस पास नशे को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए. नशे के खात्मे के लिए अलग से विंग की जरूरत है, जिस पर विचार किया जाना चाहिए. बता दें हिमाचल की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में जकड़ती जा रही है. प्रदेश में हर दिन नशे के खेप के साथ पुलिस युवाओं को गिरफ्तार कर रही है.
ये भी पढ़ें:कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता, ठगी का आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार