ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने एग्जाम टाइमिंग में किया बदलाव, अब इस दिन होंगी परीक्षाएं - education departmnet himachal pradesh

प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में होने वाली छात्रों की असेसमेंट परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है. विभाग ने परीक्षाओं के समय को बढ़ा दिया है. परीक्षा के शेड्यूल में ये बदलाव कुल दस जिलों में किया गया है.

शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 9:05 PM IST

शिमला: प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में होने वाली छात्रों की असेसमेंट परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है. विभाग ने परीक्षाओं के समय को बढ़ा दिया है. परीक्षा के शेड्यूल में ये बदलाव कुल दस जिलों में किया गया है.

जानकारी के अनुसार, ग्रीष्मकालीन स्कूलों में जो असेसमेंट परीक्षाएं सुबह सवा नौ बजे शुरू होनी थी, अब उन्हें सुबह सवा 10 बजे से शुरू किया जाएगा. वहीं, पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा की परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी.

⦁ कक्षा पहली का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को हिंदी
⦁ 12 मार्च को गणित
⦁ 13 मार्च को इंग्लिश
⦁ 14 मार्च को ईवीएस
⦁ कक्षा दूसरी का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को गणित
⦁ 12 मार्च को इंग्लिश
⦁ 13 मार्च को ईवीएस
⦁ 14 मार्च को हिंदी
⦁ कक्षा तीसरी का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को इंग्लिश
⦁ 12 मार्च को ईवीएस
⦁ 13 मार्च को हिंदी
⦁ 14 मार्च को गणित
⦁ चौथी कक्षा का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को पर्यावरण विषय
⦁ 12 मार्च को हिंदी
⦁ 13 मार्च को गणित
⦁ 14 मार्च को इंग्लिश
इसके अलावा छठी और सातवीं कक्षा के लिए परीक्षा का ये शैड्यूल 11 मार्च से शुरू होगा.
⦁ छठी कक्षा का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को गणित
⦁ 12 मार्च को संस्कृत
⦁ 13 मार्च को विज्ञान
⦁ 14 मार्च को योग और संस्कृत
⦁ 15 मार्च को इंग्लिश
⦁ 16 मार्च को हिंदी
⦁ 18 मार्च को सामाजिक विज्ञान
⦁ 19 मार्च को ड्रॉइंग
⦁ सातवीं कक्षा का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को हिंदी
⦁ 12 मार्च को गणित
⦁ 13 मार्च को ड्रॉइंग
⦁ 14 मार्च को विज्ञान
⦁ 15 मार्च को संस्कृत
⦁ 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान
⦁ 18 मार्च को इंग्लिश
⦁ 19 मार्च को योग और संस्कृत

undefined

असेसमेंट परीक्षाओं की टाइमिंग में किए गए इस बदलाव को लेकर परियोजना निदेशालय के निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि टाइमिंग में ये बदलाव खराब मौसम के चलते किया गया है. ग्रीष्मकालीन स्कूलों के खुलने की टाइमिंग वैसे भी सुबह 10 बजे की ही है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की टाइमिंग जल्दी होने की वजह से छात्रों को तय समय से पहले ही खराब मौसम में स्कूल पहुंचना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही थी, लेकिन अब समय में बदलाव कर छात्रों को राहत दे दी गई है.

शिमला: प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में होने वाली छात्रों की असेसमेंट परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है. विभाग ने परीक्षाओं के समय को बढ़ा दिया है. परीक्षा के शेड्यूल में ये बदलाव कुल दस जिलों में किया गया है.

जानकारी के अनुसार, ग्रीष्मकालीन स्कूलों में जो असेसमेंट परीक्षाएं सुबह सवा नौ बजे शुरू होनी थी, अब उन्हें सुबह सवा 10 बजे से शुरू किया जाएगा. वहीं, पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा की परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी.

⦁ कक्षा पहली का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को हिंदी
⦁ 12 मार्च को गणित
⦁ 13 मार्च को इंग्लिश
⦁ 14 मार्च को ईवीएस
⦁ कक्षा दूसरी का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को गणित
⦁ 12 मार्च को इंग्लिश
⦁ 13 मार्च को ईवीएस
⦁ 14 मार्च को हिंदी
⦁ कक्षा तीसरी का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को इंग्लिश
⦁ 12 मार्च को ईवीएस
⦁ 13 मार्च को हिंदी
⦁ 14 मार्च को गणित
⦁ चौथी कक्षा का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को पर्यावरण विषय
⦁ 12 मार्च को हिंदी
⦁ 13 मार्च को गणित
⦁ 14 मार्च को इंग्लिश
इसके अलावा छठी और सातवीं कक्षा के लिए परीक्षा का ये शैड्यूल 11 मार्च से शुरू होगा.
⦁ छठी कक्षा का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को गणित
⦁ 12 मार्च को संस्कृत
⦁ 13 मार्च को विज्ञान
⦁ 14 मार्च को योग और संस्कृत
⦁ 15 मार्च को इंग्लिश
⦁ 16 मार्च को हिंदी
⦁ 18 मार्च को सामाजिक विज्ञान
⦁ 19 मार्च को ड्रॉइंग
⦁ सातवीं कक्षा का शेडयूल
⦁ 11 मार्च को हिंदी
⦁ 12 मार्च को गणित
⦁ 13 मार्च को ड्रॉइंग
⦁ 14 मार्च को विज्ञान
⦁ 15 मार्च को संस्कृत
⦁ 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान
⦁ 18 मार्च को इंग्लिश
⦁ 19 मार्च को योग और संस्कृत

undefined

असेसमेंट परीक्षाओं की टाइमिंग में किए गए इस बदलाव को लेकर परियोजना निदेशालय के निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि टाइमिंग में ये बदलाव खराब मौसम के चलते किया गया है. ग्रीष्मकालीन स्कूलों के खुलने की टाइमिंग वैसे भी सुबह 10 बजे की ही है. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं की टाइमिंग जल्दी होने की वजह से छात्रों को तय समय से पहले ही खराब मौसम में स्कूल पहुंचना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही थी, लेकिन अब समय में बदलाव कर छात्रों को राहत दे दी गई है.

Intro:प्रदेश में खराब मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में होने वाली छात्रों की असेसमेंट परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है। परीक्षाओं के समय को विभाग की ओर से बढ़ा दिया गया है। जो असेसमेंट परीक्षाएं ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सुबह सवा नौ बजे शुरू होनी थी अब उन्हें सुबह सवा दस बजे से शुरू किया जाएगा। परिक्षा के शैड्यूल में यह बदलाव कुल दस जिलों में किया गया है। असेसमेंट परीक्षाओं का शैड्यूल भी विभाग ने जारी किया है उसके तहत पहली,दूसरी,तीसरी ओर चौथी कक्षाओं की परीक्षाएं 11 मार्च से होंगी।


Body:11 मार्च को पहली कक्षा का हिंदी, दूसरी का गणित,तीसरी कक्षा का इंग्लिश ओर चौथी कक्षा का पर्यावरण विषय का पेपर होगा। 12 मार्च को कक्षा पहली का गणित, दूसरी कक्षा का इंग्लिश, तीसरी कक्षा का ई.वी.एस, चौथी कक्षा का हिंदी का पेपर होगा। 13 मार्च को पहली कक्षा का इंग्लिश, दूसरी का ई.वी.एस, तीसरी का हिंदी और चौथी का गणित का पेपर होगा। 14 मार्च को पहली का ई.वी.एस, दूसरी का हिंदी,तीसरी का गणित,चौथी का इंग्लिश का पेपर होगा। इसके अलावा छठी ओर सातवीं कक्षा के लिए परीक्षा का यह शैड्यूल 11 मार्च से शुरू होगा। 11 मार्च को छठी कक्षा का गणित ओर सातवीं कक्षा का हिंदी का पेपर होगा।12 मार्च को छठी का संस्कृत और सातवीं का गणित। 13 मार्च को छठी का विज्ञान सातवीं का ड्रॉइंग। 14 मार्च को छठी का योग और संस्कृत जबकि सातवीं कक्षा का विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 15 मार्च को कक्षा छठी की इंग्लिश ओर सातवीं की संस्कृत विषय ओर 16 मार्च को छठी का हिंदी सातवीं का सामाजिक विज्ञान।18 मार्च को छठी का सामाजिक विज्ञान और सातवीं का इंग्लिश ओर 19 मार्च को छठी कक्षा का ड्रॉइंग ओर सातवीं कक्षा का योग और संस्कृत विषय की परीक्षा होगी।


Conclusion:असेसमेंट परीक्षाओं की टाइमिंग में किए गए इस बदलाव को लेकर परियोजना निदेशालय के निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि टाइमिंग में यह बदलाव मौसम के चलते लिया गया है। ग्रीष्मकालीन स्कूलों के खुलने की टाइमिंग वैसे भी सुबह 10 बजे की ही है,लेकिन परीक्षाओं की टाइमिंग जल्दी होने की वजह से छात्रों को तय समय से पहले ही खराब मौसम में भी स्कूल पहुंचना पड़ रहा था जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही थी,लेकिन अब समय में बदलाव कर छात्रों को राहत दे दी गई है।

नोट:बाइट परियोजना निदेशक आशीष कोहली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.