शिमला: जिला शिमला के ठियोग उपमंडल की मुख्य सड़कों के साथ जुड़े एम्बुलेंस रोड को जल्द ही पास करने की तैयारी की जा रही है. इन सड़कों के पास होते ही लोगों को प्रदेश सरकार की तरफ से सरकारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी.
बता दें कि इन सड़कों को पास करने के लिए उपमण्डल स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है. जिससे इन मार्गों पर लोगों को दुर्घटना होने पर मुआवजा मिल सकेगा. ठियोग बीडीसी के चेयरमैन मदनलाल वर्मा का कहना है कि इन मार्गों को पास करने के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी.
मदनलाल वर्मा ने कहा कि इन सड़कों पर एम्बुलेंस और एलपीजी की गाड़ी जा सकती है. जिससे लोगों को कई सुविधाएं मिलेगी. इस मांग के पूरा होने पर बीडीसी चेयरमैन मदनलाल वर्मा ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब इन सड़कों के माध्यम से लोगों को सरकारी सुविधा घर द्वार पर मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर मारपीट मामला: पीड़ित युवक ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई नहीं करने का आरोप
गौर रहे कि पहाड़ी इलाकों में मुख्य सड़क मार्गों से गांव तक जाने के लिए ग्रामीणों ने कई छोटी एम्बुलेंस सड़कें बनाई हैं. जिसे सरकार ने अनुमति नहीं दी थी और इन सड़कों पर हादसा होने से किसी को मुआवजा भी नहीं मिलता था, लेकिन सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद स्थानीय लोगों को जल्द ही इन मार्गों का लाभ मिलने वाला है.