शिमलाः कोरोना काल मे जहां पुलिस जनता की सहयोगी होने का दावा करती आई है. वहीं अब पुलिस पर घर मे जबरन घुस कर मारपीट करने का आरोप लगा है.
पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप
छोटा शिमला थाना के तहत पुलिसकर्मियों पर आधी रात को एक घर में जबरन घुसने और लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि सोमवार देर रात करीब ढाई बजे नशे में धुत्त होकर वह एक युवक के कमरे में घुसे. इस दौरान आरोपी पुलिस कर्मियों ने युवक की बहन के साथ बदसलूकी भी की. इसी बात पर पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच मारपीट हो गई. इस दौरान इन पुलिसकर्मियों की कुछ युवकों ने जमकर धुनाई भी कर डाली.
पुलिसकर्मियों ने युवकों पर लगाए आरोप
दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों ने युवकों पर मारपीट और वर्दी फाड़ने के आरोप लगाए हैं. इस घटना में एक पुलिसकर्मी जख्मी हुआ है और अस्पताल में दाखिल है. उधर, पुलिसकर्मियों पर का दावा है कि लोअर पंथाघाटी क्षेत्र में शिकायत का निपटारा करने दो पुलिस कर्मी गए थे, इस दौरान यह वारदात हुई.
एएसपी ने दर्ज किये बयान
मामले को निपटाने के लिए एएसपी प्रवीर ठाकुर, छोटा शिमला थाना एसएचओ और महिला थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी के बयान दर्ज किए और साक्ष्य भी जुटाए हैं.
क्या था मामला
शिकायत के मुताबिक जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे हैं उनमें से एक रात करीब 12 बजे अपने किसी परिचित के पास बाइक मांगने गया था. इस बीच परिचित युवक ने उसे बाइक देने से मना कर दिया जिस पर दोनों में झगड़ा हो गया. युवक ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी. इस शिकायत का निपटारा करने के लिए फिर कसुम्पटी चौकी के दो जवान मौके पर पहुंचे और युवक के कमरे में घुस गए. कमरे में युवक की बहन भी थी.
पीड़िता ने शिकायत में बताया
एएसपी प्रवीर ने बताया कि लड़की का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती कमरे में घुसी और उसके साथ छेड़खानी की. महिला पुलिस थाना में दी शिकायत के मुताबिक पीड़िता का कहना है कि रात को करीब 2:30 बजे दो पुलिसकर्मी नशे की हालत में कमरे में घुसे. कमरे की कुंडी खुली थी क्योंकि उसके भाई जागे हुए थे और वह पढ़ाई कर रही थी. इस बीच मेरे भाइयों ने विरोध किया तो उनके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस ने तीनों युवकों को किया गिरफ्तार
वहीं, पुलिस जवानों का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि युवकों के साथ उनकी बहन भी रहती है. पुलिस ने मारपीट के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, इन लिंक पर करें क्लिक