ETV Bharat / state

जयराम सरकार के 2 साल के जश्न के लिए तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस जवान - हिमाचल न्यूज

जयराम सरकार के दो साल पूरा होने पर शुक्रवार को रिज मैदान पर होने वाली मैगा रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. रैली के लिए 900 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

शिमला में बीजेपी की रैली
BJP rally in Shimla
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:25 PM IST

शिमला: जयराम सरकार के दो साल पूरा होने पर शुक्रवार को रिज मैदान पर होने वाली मैगा रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. रैली के लिए 900 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. कानून व यातायात व्यवस्था संभालने के लिए भी अलग से 900 के करीब अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसमें 400 से ज्यादा पुलिस जवान ट्रैफिक और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को संभालेंगे.

वीडियो

इसके अलावा रिज और मॉल पर विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा जो शरारती तत्वों पर नजर रखेगा. वहीं, पुलिस होटलों की भी जांच कर रही है. बीजेपी के मैगा रैली के लिए शिमला शहर को चार सेक्टर में बांटा गया है.

सेक्टर-1 के तहत ऊपरी शिमला क्षेत्र से आने वाली बसों के लिए ढली क्षेत्र चिन्हित किया गया है. उप मंडलाधिकारी ठियोग को इसका प्रभारी बनाया गया है. वहीं, तहसीलदार ठियोग व अन्य अधिकारी सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे.

सेक्टर-2 आयोजन स्थल रिज मैदान है. इसका प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून व व्यवस्था प्रभा राजीव को बनाया गया है.सेक्टर-3 के तहत बाहर से आनी वाली बसों की व्यवस्था के लिए टूटीकंडी को चिन्हित किया गया है. अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकोल संदीप नेगी सेक्टर-3 के प्रभारी होंगे. उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण नीरज गुप्ता उनके सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे.

सेक्टर-4 के तहत बालूगंज पीटरहॅाफ क्षेत्र रहेंगे. उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चान्दला सेक्टर-4 की प्रभारी होंगी. यह सभी अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन को निगरानी में विभिन्न जिलों से आने वाले लाभार्थियों व अन्य लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए काम करेंगे.

रैली खत्म होने के बाद दोपहर दो से तीन बजे के बीच सबसे ज्यादा जाम लगने की संभावना है. इस दौरान एक रैली में आए सभी वाहन एक साथ मूव करेंगे. वहीं, रिज मैदान से लोग भी अपने घरों के लिए एक साथ निकलेंगे.

अप्पर शिमला और आनी क्षेत्र से रैली में आने वाली बसें ढली बस अड्डे में यात्रियों को उतारेगी. यहां से आकॅलैंड टनल के लिए एचआरटीसी की शटल बस सर्विस चलेगी. अप्पर शिमला व आनी क्षेत्र से आने वाली बसें सेब मंडी भठ्ठाकुफर व ढली बाईपास पर खड़ी की जाएंगी.

वहीं, छोटी गाड़ियों के लिए एपीएमसी मंडी ढली व ढली-संजौली बाइपास चिन्हित किए गए हैं. इन स्थानों में वापसी के लिए बसें ढली बस स्टैंड से मिलेंगी. सोलन व सिरमौर से आने वाली बसें लाभार्थियों व अन्य लोगों को एजी चैक, कार्टरोड, विंटरफील्ड व विक्ट्री टनल के मध्य, विंटर फिल्ड के नीचे कार्ट रोड व लिफ्ट में सवारियों को उतारेगी. इन बसों को शिमला बाईपास टूटीकंडी पर खड़ा किया जाएगा.

बिलासपुर और मंडी से आने वाली बसें लाभार्थियों को विक्ट्री टनल व विंटर फील्ड के मध्य, विंटर फील्ड के नीचे कार्टरोड पर व लिफ्ट, बैमलोई (सामने प्रमोद पार्किंग) एजी चौक कार्टरोड पर उतारेगी. इस क्षेत्र से 9 बजे के बाद आने वाली बसें लाभार्थियों को तवी मोड़ पुराना बैरियर व टूटीकंडी नगर निगम पार्किंग पर उतारा जाएगा.
यहां से हिमाचल पथ परिवहन निगम की निरन्तर सेवा के माध्यम से लाभार्थी पुराना बस अड्डे तक पंहुचेंगे.

शिमला: जयराम सरकार के दो साल पूरा होने पर शुक्रवार को रिज मैदान पर होने वाली मैगा रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. रैली के लिए 900 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. कानून व यातायात व्यवस्था संभालने के लिए भी अलग से 900 के करीब अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसमें 400 से ज्यादा पुलिस जवान ट्रैफिक और वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को संभालेंगे.

वीडियो

इसके अलावा रिज और मॉल पर विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा जो शरारती तत्वों पर नजर रखेगा. वहीं, पुलिस होटलों की भी जांच कर रही है. बीजेपी के मैगा रैली के लिए शिमला शहर को चार सेक्टर में बांटा गया है.

सेक्टर-1 के तहत ऊपरी शिमला क्षेत्र से आने वाली बसों के लिए ढली क्षेत्र चिन्हित किया गया है. उप मंडलाधिकारी ठियोग को इसका प्रभारी बनाया गया है. वहीं, तहसीलदार ठियोग व अन्य अधिकारी सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे.

सेक्टर-2 आयोजन स्थल रिज मैदान है. इसका प्रभारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून व व्यवस्था प्रभा राजीव को बनाया गया है.सेक्टर-3 के तहत बाहर से आनी वाली बसों की व्यवस्था के लिए टूटीकंडी को चिन्हित किया गया है. अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकोल संदीप नेगी सेक्टर-3 के प्रभारी होंगे. उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण नीरज गुप्ता उनके सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे.

सेक्टर-4 के तहत बालूगंज पीटरहॅाफ क्षेत्र रहेंगे. उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चान्दला सेक्टर-4 की प्रभारी होंगी. यह सभी अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन को निगरानी में विभिन्न जिलों से आने वाले लाभार्थियों व अन्य लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए काम करेंगे.

रैली खत्म होने के बाद दोपहर दो से तीन बजे के बीच सबसे ज्यादा जाम लगने की संभावना है. इस दौरान एक रैली में आए सभी वाहन एक साथ मूव करेंगे. वहीं, रिज मैदान से लोग भी अपने घरों के लिए एक साथ निकलेंगे.

अप्पर शिमला और आनी क्षेत्र से रैली में आने वाली बसें ढली बस अड्डे में यात्रियों को उतारेगी. यहां से आकॅलैंड टनल के लिए एचआरटीसी की शटल बस सर्विस चलेगी. अप्पर शिमला व आनी क्षेत्र से आने वाली बसें सेब मंडी भठ्ठाकुफर व ढली बाईपास पर खड़ी की जाएंगी.

वहीं, छोटी गाड़ियों के लिए एपीएमसी मंडी ढली व ढली-संजौली बाइपास चिन्हित किए गए हैं. इन स्थानों में वापसी के लिए बसें ढली बस स्टैंड से मिलेंगी. सोलन व सिरमौर से आने वाली बसें लाभार्थियों व अन्य लोगों को एजी चैक, कार्टरोड, विंटरफील्ड व विक्ट्री टनल के मध्य, विंटर फिल्ड के नीचे कार्ट रोड व लिफ्ट में सवारियों को उतारेगी. इन बसों को शिमला बाईपास टूटीकंडी पर खड़ा किया जाएगा.

बिलासपुर और मंडी से आने वाली बसें लाभार्थियों को विक्ट्री टनल व विंटर फील्ड के मध्य, विंटर फील्ड के नीचे कार्टरोड पर व लिफ्ट, बैमलोई (सामने प्रमोद पार्किंग) एजी चौक कार्टरोड पर उतारेगी. इस क्षेत्र से 9 बजे के बाद आने वाली बसें लाभार्थियों को तवी मोड़ पुराना बैरियर व टूटीकंडी नगर निगम पार्किंग पर उतारा जाएगा.
यहां से हिमाचल पथ परिवहन निगम की निरन्तर सेवा के माध्यम से लाभार्थी पुराना बस अड्डे तक पंहुचेंगे.

Intro:


केंद्रीय ,मंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के रिज पर रैली को लेकर सुरक्षा क पुख्ता इंतजाम

शिमला।
राजधानी में शुक्रवार को रिज मैदान पर होने वाली रैली को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
900 जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।
कानून व यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 900 के करीब अतिरिक्त जवानों को
तैनात कर दिया गया है। इसमें 400 से ज्यादा पुलिस जवान ट्रैफिक और
वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को ही संभालेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक
पुलिस के जवान व थाने व चौकियों का स्टाफ भी मौजूद रहेगा। इसके अलावा रिज मॉल पर विशेष पुलिस बल तैनात रहेगा जो शरारती तत्वों पर नजर रखेगा। इसके अलावा होटलो की चेकिंग भी की जा रही हे। संदिग्धों पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश पुलिस ने दिए है।





Body:चार सेक्टरों में बंटा शहर
सेक्टर: 1
कार्यक्रम के लिए शिमला शहर को शिमला को चार सेक्टर में विभाजित किया गया
है। सेक्टर-1 के तहत ऊपरी शिमला क्षेत्र से आने वाली बसों के लिए ढली
क्षेत्र चिन्हित किया गया है। उप मंडलाधिकारी ठियोग को इसका प्रभारी
बनाया गया है जबकि तहसीलदार ठियोग व अन्य अधिकारियों को उनके सहयोगी के
रूप में कार्य करेंगे।
सेक्टर-2
सेक्टर दो आयोजन स्थल रिज मैदान है। इसका प्रभारी अतिरिक्त जिला
दंडाधिकारी कानून व व्यवस्था प्रभा राजीव को बनाया गया है।

सेक्टर-3
सेक्टर के तहत बाहर से आनी वाली बसों की व्यवस्था के लिए टूटीकंडी को
चिन्हित किया गया है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकोल संदीप नेगी
सेक्टर-3 के प्रभारी होंगे। उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण नीरज गुप्ता उनके
सहयोगी के रूप में उपस्थित रहेंगे।

सेक्टर-4 के अधीन बालूगंज पीटरहॅाफ क्षेत्र रहेंगे। उपमण्डलाधिकारी शिमला
शहरी नीरज चान्दला सैक्टर-4 की प्रभारी होंगी। यह सभी अधिकारी अतिरिक्त
उपायुक्त अपूर्व देवगन को निगरानी में विभिन्न जिलो से आने वाले
लाभार्थियों एवं अन्य लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए कार्यरत
रहेंगे।
Conclusion:
दोपहर 2 से 3 बजे तक लग सकता है ज्यादा जाम
रैली खत्म होने के बाद 2 से 3 बजे के बीच सबसे ज्यादा जाम लग सकता है।
क्योंकि इस दौरान एक साथ सारे वाहन मूव करेंगे। वहीं रिज मैदान से लोग भी
अपने घरों को एक साथ ही निकलेंगे।


अप्पर शिमला और आनी क्षेत्र से रैली में आने वाली बसें ढली बस अड्डे में
यात्रियों को उतारेगी। यहां से आकॅलैंड टनल के लिए एचआरटीसी की शटल बस
सर्विस चलेगी। अप्पर शिमला व आनी क्षेत्र से आने वाली बसें सेब मंडी
भठ्ठाकुफर व ढली बाईपास पर खड़ी की जाएंगी जबकि छोटी गाड़ियों के लिए
एपीएमसी मंडी ढली व ढली-संजौली बाईपास चिन्हित किए गए हैं। इन स्थानों की
वापसी के लिए बसें ढली बस स्टैंड पर मिलेगी।

सोलन सिरमौर के लिए ये रूट प्लान
सोलन व सिरमौर से रैली में सुबह 9 बजे से पूर्व आने वाली बसें
लाभार्थियों व अन्य लोगों को एजी चैक, कार्टरोड, विंटरफील्ड व विक्ट्री
टनल के मध्य, विंटर फिल्ड के नीचे कार्ट रोड व लिफ्ट अथवा बैमलोई में
सवारियों को उतारने के उपरान्त शिमला बाईपास टूटीकंडी पर खड़ी की जाएंगी।
सुबह 9 बजे के बाद सोलन व सिरमौर से रैली में आने वाले लाभार्थियों को
पुराना बैरियर व टूटीकंडी उतारकर बसों को टूटीकंडी बाईपास पर खड़ा किया
जाएगा।
सोलन और सिरमौर से आने वाली छोटी गाड़ियों को नगर निगम पार्किंग टूटीकंडी
में खड़ा किया जा सकेगा। टूटीकंडी पार्किंग से एचआरटीसी की बसें
लाभार्थियों को विक्ट्री टनल, एजजी चौक, कार्ट रोड व पुराने बस अड्डे पर
उतारेगी, जहां से वे रैली स्थल पर जाएंगे। रैली के उपरान्त सोलन तथा
सिरमौर से आने वाले लाभार्थियों को वापिस जाने के लिए बसें टूटीकंडी नगर
निगम पार्किंग से मिलेंगी।

बिलासपुर मंडी के लिए ये रूट प्लान
बिलासपुर, मंडी क्षेत्र से सुबह 9 बजे से पूर्व आने वाली बसें
लाभार्थियों को विक्ट्री टनल व विंटर फील्ड के मध्य, विंटर फील्ड के नीचे
कार्टरोड पर व लिफट, बैमलोई (सामने प्रमोद पार्किंग) एजी चौक कार्टरोड पर
उतारेगी। इस क्षेत्र से 9 बजे के बाद आने वाली बसें लाभार्थियों को तवी
मोड़ पुराना बैरियर व टूटीकंडी नगर निगम पार्किंग पर उतारेंगी। यहां से
हिमाचल पथ परिवहन निगम की निरन्तर सेवा के माध्यम से लाभार्थी पुराना बस
अड्डे तक पंहुचेंगे। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों से आने वाली बड़ी
बसें टूटीकंडी से मैहली की ओर बाईपास पर खड़ी की जाएंगी। इन क्षेत्रों से
आने वाली छोटी गाड़ियों को बालूगंज, विश्वविद्याालय चौक से होते हुए
एडवांस स्टडीज पार्किंग व अन्य निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा किया जा
सकेगा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से आने वाली छोटी गाड़ियों के लिए
भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान चैड़ा मैदान, एवालॉज होस्टल, सिसिल रोड चौड़ा
मैदान, राजकीय उच्च विद्यालय चैड़ा मैदान को पार्किंग क्षेत्र निर्धारित
किया गया है। रैली के उपरान्त इस क्षेत्र से आए हुए लाभार्थियों को वापिस
जाने के लिए बसें टूटीकंडी नगर निगम पार्किंग पर उपलब्ध रहेगी।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.