ETV Bharat / state

शिमला शहर की जनता कांग्रेस के साथ, हरीश जनारथा करेंगे जीत दर्ज: अलका लांबा - Harish Janartha

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा शनिवार को शिमला पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार हरीश जनारथा के पक्ष में वोट करने की अपील की. (Himchal assembly election 2022)

Alka Lamba
अलका लांबा
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 5:39 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर जहां उम्मीदवार प्रचार में जुटे हैं, वहीं राष्ट्रीय स्तर के नेता भी प्रचार करने पहुंच रहे हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा शनिवार को शिमला शहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. (Congress candidate Harish Janartha) (Congress spokesperson Alka Lamba)

इस दौरान अलका लांबा (Alka Lamba) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने स्मार्ट सिटी को सीमेंटेड और लोहे की सिटी करार दिया. साथ ही शहर में बनाए गए ओवरब्रिज को नशे का अड्डा बताया. उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पिछले 15 सालों से भाजपा के विधायक हैं, लेकिन शहर में लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है. शहरवासियों को समय पर तो न पानी मिलता है और न ही जाम की समस्या से छुटकारा मिल पाया है.

पढ़ें- जयराम सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट, पढ़ें पूरी खबर

अलका लांबा ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत जो काम करवाए जा रहे हैं. उससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है. यही नहीं, यह सरकार ने एनजीटी को शिमला डेवेलपमेंट प्लान भेजा है, लेकिन एनजीटी ने उस पर रोक लगा देती है. उन्होंने कहा कि इस बार शहर की जनता कांग्रेस के साथ है. मन बना चुकी है कि इस सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकना है और शिमला शहरी से इस बार हरीश जनारथा जीत दर्ज करेंगे. शहर में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट हैं और हरीश जनारथा के साथ प्रचार में जुटे हैं.

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर जहां उम्मीदवार प्रचार में जुटे हैं, वहीं राष्ट्रीय स्तर के नेता भी प्रचार करने पहुंच रहे हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा शनिवार को शिमला शहरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. (Congress candidate Harish Janartha) (Congress spokesperson Alka Lamba)

इस दौरान अलका लांबा (Alka Lamba) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने स्मार्ट सिटी को सीमेंटेड और लोहे की सिटी करार दिया. साथ ही शहर में बनाए गए ओवरब्रिज को नशे का अड्डा बताया. उन्होंने कहा कि शिमला शहर में पिछले 15 सालों से भाजपा के विधायक हैं, लेकिन शहर में लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है. शहरवासियों को समय पर तो न पानी मिलता है और न ही जाम की समस्या से छुटकारा मिल पाया है.

पढ़ें- जयराम सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी की चार्जशीट, पढ़ें पूरी खबर

अलका लांबा ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी के तहत जो काम करवाए जा रहे हैं. उससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है. यही नहीं, यह सरकार ने एनजीटी को शिमला डेवेलपमेंट प्लान भेजा है, लेकिन एनजीटी ने उस पर रोक लगा देती है. उन्होंने कहा कि इस बार शहर की जनता कांग्रेस के साथ है. मन बना चुकी है कि इस सरकार को सत्ता से बाहर उखाड़ फेंकना है और शिमला शहरी से इस बार हरीश जनारथा जीत दर्ज करेंगे. शहर में कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट हैं और हरीश जनारथा के साथ प्रचार में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.