रामपुर: जिला के उपमंडल में चल रही राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर भी रामपुर पहुंचे हुए हैं. इस दौरान अजय ठाकुर ने ईटीवी भारत से बात करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया.
अजय ठाकुर ने कहा कि आज के दिन अभिभावकों को अपने बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, ताकि उनके बच्चे नशे का शिकार ना हो. साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों की संगत पर ध्यान देने की जरूरत है.
इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी हर बात जाननी चाहिए, ताकि बच्चे गलत संगत से दूर रह सकें.
अजय ठाकुर ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल, कॉलेज तो भेज देते हैं, लेकिन उन्हें बच्चे के स्कूल या कॉलेज पहुंचने की जानकारी नहीं होती है. ऐसे में अभिभावकों को बच्चों पर लगातार ध्यान देने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: 8 फरवरी: दिनभर की 10 बड़ी खबरें