ETV Bharat / state

किन्नौर महोत्सव में मिठाइयों व अचार की खास मांग, दुकानों पर लगी रही भीड़

किन्नौर महोत्सव खत्म होने के बाद भी किंन्नौर के लोगो को शहरो की जलेबी की मिठास व अचार की खटास लोगों को खूब पसंद आ रही है. दुकानों पर लोगों भीड़ लगी रहती है.

किन्नौर में मिठाइयों व अचार की खास मांग
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 12:02 AM IST

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में किन्नौर महोत्सव खत्म होने के बाद भी लगभग दस दिन व्यापारियों को प्रशासन की तरफ से कमाई के लिए दुकान लगाने के आदेश होते हैं. इन दिनों में लोग खूब खरीददारी भी करते हैं.

बता दें कि किन्नौर के लोग जहां कपड़े व सर्दियों के वस्त्र ले रहे हैं. वही, शहरों की जलेबी की मिठास व खट्टे अचार के स्वाद को नहीं भूले हैं. दिन भर रिकांगपिओ बाजार में लोगों की भीड़ जलेबी, लड्डू व अचार की दुकानों के समक्ष इन चीजों की खूब खरीददारी करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो

वहीं, दूसरी ओर पहली बार किन्नौर में अचार की मांग है. इस बार व्यापारियों ने लहसुन व मिर्च के अचार व्यापार के लिए किन्नौर लाए हैं, जो किन्नौर में सर्दियों के मौसम में खूब खाया जाता है. किन्नौर में सर्दियों को लहुसन व मिर्च के अचार को पारंपरिक खाने के साथ खाया जाता है और इस अचार को गर्म भी माना जाता है. दूरदराज क्षेत्रों के लोग अचार की खरीददारी के साथ मीठे जलेबी व अन्य मिठाइयों का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में किन्नौर महोत्सव खत्म होने के बाद भी लगभग दस दिन व्यापारियों को प्रशासन की तरफ से कमाई के लिए दुकान लगाने के आदेश होते हैं. इन दिनों में लोग खूब खरीददारी भी करते हैं.

बता दें कि किन्नौर के लोग जहां कपड़े व सर्दियों के वस्त्र ले रहे हैं. वही, शहरों की जलेबी की मिठास व खट्टे अचार के स्वाद को नहीं भूले हैं. दिन भर रिकांगपिओ बाजार में लोगों की भीड़ जलेबी, लड्डू व अचार की दुकानों के समक्ष इन चीजों की खूब खरीददारी करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो

वहीं, दूसरी ओर पहली बार किन्नौर में अचार की मांग है. इस बार व्यापारियों ने लहसुन व मिर्च के अचार व्यापार के लिए किन्नौर लाए हैं, जो किन्नौर में सर्दियों के मौसम में खूब खाया जाता है. किन्नौर में सर्दियों को लहुसन व मिर्च के अचार को पारंपरिक खाने के साथ खाया जाता है और इस अचार को गर्म भी माना जाता है. दूरदराज क्षेत्रों के लोग अचार की खरीददारी के साथ मीठे जलेबी व अन्य मिठाइयों का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

Intro:
किंन्नौर महोत्सव मेला खत्म होने के बाद भी किंन्नौर के लोगो को शहरो की जलेबी की मिठास व अचार की खटास लोगो को खूब आ रही पसन्द,दुकानों पर लगी रहती भीड़।





Body:जिला किन्नौर में किन्नौर महोत्सव खत्म होने के बाद भी लगभग दस दिन व्यापारियों को प्रशासन द्वारा कमाई के लिए दुकाने बैठने के आदेश होते है और इन्ही दिनों में लोग खूब खरीददारी करते है।
बता दे कि किन्नौर के लोग जहाँ कपड़े व सर्दियों के वस्त्र ले रहे है वही अभी भी शहरों की जलेबी की मिठास व खट्टे अचार के स्वाद को नही भूले है, पुरे दिन भर रिकांगपिओ बाज़ार में लोगो की भीड़ जलेबी,लड्डू,व अचार की दुकानों के समक्ष खड़े होकर इन चीजों की खूब खरीददारी करते नज़र आ रहे है।



Conclusion:वही दूसरी ओर इस बार अचार की मांग पहली बार किंन्नौर मे इसलिए है क्यों कि अचार के व्यापारियों ने लहुसन,व मिर्च के अचार व्यापार के लिए किंन्नौर लाया है जो किंन्नौर में सर्दियों के मौसम में खूब खाया जाता है किंन्नौर में सर्दियों को लहुसन व मिर्च के अचार को पारम्परिक खाने के साथ खाया जाता है और इस अचार को गर्म भी माना जाता है,साथ ही साथ ददूरदराज क्षेत्रो के लोग इन दिनों अचार की खरीददारी के साथ मीठे जलेबी व अन्य मिठाइयो का भी खूब लुत्फ उठा रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.