शिमला: वीकेंड पर काफी संख्या में पर्यटकों की भीड़ राजधानी शिमला में उमड़ रही है जिसे देखते हुए पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों ने भी सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है. राजधानी शिमला में इस बार विंटर सीजन को लेकर व्यवसायियों को काफी उम्मीदें हैं. सीजन की पहली बर्फबारी प्रदेश में होने के बाद इस बार राजधानी शिमला में भी विंटर सीजन में अच्छी बर्फबारी की उम्मीद लगाई जा रही है.
यही वजह है कि विंटर सीजन के लिए अभी से ही पर्यटक राजधानी शिमला के होटलों में बुकिंग के लिए कॉन्फर्मेशन लेने लगे हैं. अभी भी राजधानी शिमला में पर्यटक घूमने के लिए मैदानी इलाकों से पहुंच रहे हैं. शिमला में वीकेंड पर सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ रही है. सर्दी में पहाड़ों पर दस्तक दे दी है ऐसे में पर्यटक इस बार अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा संख्या में राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं.
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद का कहना है कि इस बार सीजन की पहली बर्फबारी प्रदेश में बहुत जल्दी हो गई है जिससे यह उम्मीद जग रही है कि शिमला में भी सीजन की पहली बर्फबारी जल्द ही होगी जिसके चलते काफी संख्या में पर्यटक राजधानी शिमला का रुख करेंगे. उन्होंने बताया कि शिमला में अभी से ही सैलानियों ने एडवांस बुकिंग को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, होटल व्यवसाई भी पूरी तरह से सीजन को लेकर तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: धर्मशाला पहुंचे MP के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, PM मोदी को बताया नौटंकीबाज
उन्होंने कहा कि इस बार सीजन पहले से जल्दी शुरू होगा तो ऐसे में जिला प्रशासन को भी सीजन को लेकर तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. शिमला में सबसे ज्यादा परेशानी सीजन के दौरान जाम की आती है और वही बर्फबारी से रास्ते बंद ना हो इसके लिए प्रशासन को पहले से ही तैयार रहना होगा. उन्होंने बताया कि होटलों में आने वाले पर्यटकों के लिए अलग-अलग तरह के पैकेजेस भी चलाए जा रहे हैं जिससे कि विंटर सीजन में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक राजधानी शिमला में पहुंच सके.
ये भी पढ़ें: राजधानी में थमने का नाम नहीं ले रहा स्क्रब टाइफस, रोजाना 7 से 8 मरीज पहुंच रहे IGMC
उन्होंने कहा कि प्रशासन से भी सीजन की तैयारियों को लेकर जल्द ही बात की जाएगी, जिससे कि शिमला आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. बता दें कि राजधानी शिमला में 15 नवंबर से विंटर सीजन का आगाज होता है लेकिन इस बार सर्दी जल्दी होने के चलते अभी से ही मैदानी इलाकों से काफी संख्या में पर्यटक राजधानी शिमला में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लिटफेस्ट में अनुच्छेद 370 पर गरमाया माहौल, साहित्यकार बोले- कश्मीरियों से माफी मांगे केंद्र