शिमला: लॉकडाउन-5 में प्रदेश में बसें और गाड़ियां बिना पास के चलने के बाद आइजीएमसी में भी मरीजों और तीमारदारों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जहां पहले सैकड़ों में मरीज इलाज करवाने आ रहे थे, वहीं अब हजारों की तादात में संख्या पहुंच गयी है.
आइजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि ओपीडी के खुलने से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन वह किसी को मना नहीं कर सकते कि इलाज ना करवायें. उनका कहना था कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग खुद भूलते जा रहे हैं.
एमएस डॉ. जनक राज ने बताया कि छूट के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करेंगे तो वे कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. गौरतलब है कि हिमाचल में 429 कोरोना के मामले हैं इनमें से 197 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 223 ठीक हो चुके हैं वहीं, 5 की मौत हुई है.
ये भी पढे़ं- 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों का दबदबा, टॉप टेन की लिस्ट में छाई लड़कियां