शिमला: ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में लगी प्रदर्शनी हिमाचल प्रदेश महिला पुलिस की शौर्य गाथा को बयां कर रही है. प्रदेश में किस तरह महिला पुलिस बेहतरीन तरीके से कार्य कर रही है इसकी झलक यहां देखी जा सकती है. पहली बार हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से इस तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है.
हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में वर्ष 1971 से महिला पुलिस अपनी अहम भूमिका निभा रही है. इस बारे में प्रदर्शनी में देखा जा सकता है. ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में लगी प्रदर्शनी इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. महिला पुलिस किस तरह से सुरक्षा और कानून व्यवस्था संभालती है, ये प्रदर्शनी में देखा जा सकता है.
इतनी महिलाएं हिमाचल पुलिस में दे रही हैं सेवाएं
गेयटी थियेटर में लगी प्रदर्शनी देखने आने वाले युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिल रही है. महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण यहां देखा जा सकता है. प्रदर्शनी में जानकारी दी गई है कि प्रदेश में 15 आईपीएस, 8 एचपीएस, 13 इंस्पेक्टर, 28 सब इंस्पेक्टर, 45 एएसआई, 100 हेड कांस्टेबल और 2166 कांस्टेबल हैं.
इस प्रदर्शनी में कई रोचक जानकारी दी गई है. इसमें प्रदेश की महिला पुलिस स्पोर्ट्स अवॉर्डी भी रही हैं. इसमें कब्बडी, हैंडबॉल, रेसलिंग में महिला पुलिस गोल्ड और सिल्वर मेडल विजेता रही हैं. महिला सुरक्षा की बात की जाए तो पुलिस विभाग में कई हेल्पलाइन जारी की गई है, जिसकी जानकारी भी यहां दी गई है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई थी शुरूआत
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इस प्रदर्शनी की शुरूआत की गई थी. ऐसा पहली बार है जब महिला पुलिस की जांबाजी और उनके शौर्य को लेकर इस तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी से न केवल प्रदेश की महिला पुलिस गौरवान्वित महसूस कर रही हैं बल्कि आम जनमानस के लिए भी ये गर्व की बात है.
राज्य में महिला पुलिस पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभा रही हैं. महिला पुलिस के कार्यों के बारे में इस प्रदर्शनी के माध्यम से देखा जा सकता है. बता दें कि ये प्रदर्शनी 14 मार्च तक ऐहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित की जाएगी.
पढ़ें: वैक्सीन लगवाने के बाद भी महिला डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का है मामला
पढ़ें: हिमाचल में निजी स्कूलों पर नकेल कसेगी सरकार, कैबिनेट में चर्चा के बाद आएगा विधेयक