ETV Bharat / state

स्कूली छात्र थप्पड़ कांड: विधानसभा उपाध्यक्ष पर AAP ने साधा निशाना, पद से निलंबित करने की उठाई मांग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले को लेकर हंसराज पर निशाना साधा (Aam aadmi party on Hansraj) है और उन्हें पद से हटाने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने हंसराज पर निशाना साधते हुए उन्हें तुरंत निलंबित करने की मांग उठाई है.

Hansraj for slapping a child
स्कूली छात्र को मारा थप्पड़
author img

By

Published : May 22, 2022, 10:39 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले को लेकर हंसराज पर निशाना साधा (Aam aadmi party on Hansraj) है और उन्हें पद से हटाने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने हंसराज पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल के एक बच्चे को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि वो मुस्कुरा रहा था.

उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने बच्चों के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनकी चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है और आम आदमी पार्टी भी इसकी निंदा (Deputy Speaker Hansraj slapped a student) करती है. उन्होंने कहा कि ऐसे दबंग विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए.

स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने पर AAP ने जताया विरोध.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी हंसराज की एक महिला के साथ व्हाट्सएप चैट वायरल हुई थी. जिसमें काम करने के बदले महिला को रात में मिलने की बात कही जा रही थी. जिससे भाजपा के नेताओं की महिलाओं के प्रति सोच का पता (Viral whatsapp chat of Hansraj) चलता है. उन्होंने कहा कि हंसराज की इस हरकत पर न तो पार्टी ने कोई कार्रवाई की और न ही इस पर कोई संज्ञान लिया.

उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सैद्धांतिक और नैतिकता वाली पार्टी बनती है, लेकिन दूसरी ओर उनके विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष (Hansraj viral video chamba) जो एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं, वे दूसरों के साथ बदतमीजी करते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि उन्हें तुरंत पद से हटाया जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाए.

ये भी पढ़ें: सिरमौर का ये परिवार भरता है पत्थर के पात्रों में स्वाद, खिल उठती है लोक व्यंजनों की सुगंध

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले को लेकर हंसराज पर निशाना साधा (Aam aadmi party on Hansraj) है और उन्हें पद से हटाने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने हंसराज पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्कूल के एक बच्चे को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि वो मुस्कुरा रहा था.

उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष ने बच्चों के साथ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद उनकी चारों तरफ कड़ी निंदा हो रही है और आम आदमी पार्टी भी इसकी निंदा (Deputy Speaker Hansraj slapped a student) करती है. उन्होंने कहा कि ऐसे दबंग विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए.

स्कूली छात्र को थप्पड़ मारने पर AAP ने जताया विरोध.

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी हंसराज की एक महिला के साथ व्हाट्सएप चैट वायरल हुई थी. जिसमें काम करने के बदले महिला को रात में मिलने की बात कही जा रही थी. जिससे भाजपा के नेताओं की महिलाओं के प्रति सोच का पता (Viral whatsapp chat of Hansraj) चलता है. उन्होंने कहा कि हंसराज की इस हरकत पर न तो पार्टी ने कोई कार्रवाई की और न ही इस पर कोई संज्ञान लिया.

उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सैद्धांतिक और नैतिकता वाली पार्टी बनती है, लेकिन दूसरी ओर उनके विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष (Hansraj viral video chamba) जो एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं, वे दूसरों के साथ बदतमीजी करते हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से मांग करती है कि उन्हें तुरंत पद से हटाया जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाए.

ये भी पढ़ें: सिरमौर का ये परिवार भरता है पत्थर के पात्रों में स्वाद, खिल उठती है लोक व्यंजनों की सुगंध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.