कुमारसैन: शिमला जिला के पुलिस थाना कुमारसैन में एक युवक पर आठ साल की छोटी बच्ची से छेड़छाड़ और बलात्कार करने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार, जारोल की रहने वाली एक नेपाली महिला ने थाना में लिखित शिकायत दी है.
आईपीसी की धारा 354 (ए) और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज
शिकायत में महिला ने लिखी है कि उसकी 8 वर्षीय बेटी समान लेने दुकान पर गई थी. घर वापस आते समय एक युवक ने रास्ते में उसे जबरन कार में बैठाने की कोशिश की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (ए) और पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
25 वर्षीय युवक के रूप में हुई आरोपी की पहचान
पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह आरोपी की पहचान अरली गांव के 25 वर्षीय युवक के रूप में हुई है. डीएसपी रामपुर ने मामले कि पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कसोल में टूरिस्ट के लिए चल रही थी रेव पार्टी, हिमाचल सहित UP और उत्तराखंड के 3 आोरपी गिरफ्तार