शिमला: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगने के बाद शिमला में एक युवती की तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती इस युवती की 19 दिन बाद मौत हो गई. मौत का कारण दिमाग में क्लॉटिंग बताया जा रहा है. अभी इस बात के कोई प्रमाण नहीं हैं कि वैक्सीन लगवाने से ही युवती की ऐसी हालत हुई.
अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. रजनीश पठानिया ने युवती की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मौत का कारण दिमाग में क्लॉटिंग है. अभी ये तय नहीं हुआ है कि उक्त केस कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के एडवर्स इफेक्ट का अध्ययन करने वाली कमेटी को जाएगा या नहीं.
युवती के पिता आईजीएमसी में ही हैं सेवारत
उल्लेखनीय है कि युवती बीते 19 दिन से आईजीएमसी में जीवन की जंग लड़ रही थी, लेकिन शनिवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. युवती के पिता आईजीएमसी के रेडियोलॉजी विभाग में ही सेवारत हैं.
लड़की को ब्रेन क्लॉटिंग (Brain Clotting) होने के चलते 7 जून को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था. जिस दिन उसे आईजीएमसी (Indira Gandhi Medical College & Hospital) में भर्ती करवाया गया उसको उसे 5 से 6 दिन पहले कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी.
मौत पर सवाल
टीका लगाने के बाद से तबीयत ज्यादा ही बिगड़ गई और उसे उपचार के लिए आईजीएमसी के जनरल आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि लड़की के ब्रेन में क्लॉटिंग क्या वैक्सीन लगाने के बाद हुई है या फिर कोई अन्य कारण है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल से हो रही थी दुर्लभ पैंगोलिन की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा