ETV Bharat / state

कार बेचने के नाम पर 1.08 लाख रुपए की ठगी, फेसबुक पर ऐड के जरिए बनाया शिकार

author img

By

Published : Aug 3, 2020, 6:45 PM IST

राजधानी में भी ठगी केे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. यहां पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार जागरूक भी किया जा रहा है, फिर भी लोगों ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. इस बार शिमला के एक कारोबारी के साथ कार बेचने के बहाने से एक लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

sp office shimla
sp office shimla

शिमला: कोरोना संकट में सायबर ठग काफी सक्रिय हो गए हैं. प्रदेश में आए दिन सायबर अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन लोग जागरूक होने बजाए ठगी का शिकार होते जा रहे हैं. राजधानी में भी ठगी केे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. यहां पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार जागरूक भी किया जा रहा है, फिर भी लोगों ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.

इस बार मालरोड़ के एक कारोबारी को कार बेचने का झांसा देकर 1.08 लाख रूपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. कारोबारी की मालरोड पर कंप्यूटर की दुकान है. घटना के पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दी है कि 30 जुलाई को उसके दोस्त ने उसे व्हाट्सएप किया कि उसने फेसबुक पर कार की ऐड देखी है और ये कार 65,000 रुपए में बिक रही है और कार बेचने वाले का नबंर भी दिया गया.

जिस पर शिकायतकर्ता ने उस मोबाइल न बर पर बात की तो उस व्यक्ति ने खुद को आर्मी हेड कॉन्स्टेबल जय पाल बताते हुए कहा कि कार कुल्लू एयर पोर्ट पर खड़ी है और यदि आपको कार खरीदनी है तो खाता धारक कैलाश के बैंक खाते में 65 हजार रुपए डाल दो. इस पर कारोबारी ने माल रोड की एक बैंक शाखा से चेक द्वारा खाते में 65 हजार रुपए डाल दिए.

इसके बाद आरोपियों ने कार की इंश्योरेंस करवाने के लिए पैसों की मांग की और शिकायतकर्ता ने 21,500, 21,000 और 500 रुपए गूगल पे से आरोपियों द्वारा दिए गए दूसरे बैंक खाते में जमा करवाए. जब आरोपी इसके बाद पेनल्टी के तौर पर 31,500 रुपए की मांग करने लगे, तो कारोबारी को शक हुआ कि इसके साथ धोखाधड़ी हो रही है. तभी कोरोबारी ने पुलिस थाना सदर में मामले की शिकायत दी. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है.

एसपी शिमला ओमापति जंवाल ने बताया कि यह मामला पुलिस के ध्यान में आया है. सदर थाना में आईपीसी की धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है. जल्द ही शातिर का पता लगाया जाएगा.

पढ़ें: होम क्वारंटाइन नागरिकों की होगी तीन स्तरीय निगरानीः DC कांगड़ा

शिमला: कोरोना संकट में सायबर ठग काफी सक्रिय हो गए हैं. प्रदेश में आए दिन सायबर अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन लोग जागरूक होने बजाए ठगी का शिकार होते जा रहे हैं. राजधानी में भी ठगी केे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. यहां पुलिस द्वारा लोगों को बार-बार जागरूक भी किया जा रहा है, फिर भी लोगों ठगी का शिकार बनाया जा रहा है.

इस बार मालरोड़ के एक कारोबारी को कार बेचने का झांसा देकर 1.08 लाख रूपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. कारोबारी की मालरोड पर कंप्यूटर की दुकान है. घटना के पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को शिकायत दी है कि 30 जुलाई को उसके दोस्त ने उसे व्हाट्सएप किया कि उसने फेसबुक पर कार की ऐड देखी है और ये कार 65,000 रुपए में बिक रही है और कार बेचने वाले का नबंर भी दिया गया.

जिस पर शिकायतकर्ता ने उस मोबाइल न बर पर बात की तो उस व्यक्ति ने खुद को आर्मी हेड कॉन्स्टेबल जय पाल बताते हुए कहा कि कार कुल्लू एयर पोर्ट पर खड़ी है और यदि आपको कार खरीदनी है तो खाता धारक कैलाश के बैंक खाते में 65 हजार रुपए डाल दो. इस पर कारोबारी ने माल रोड की एक बैंक शाखा से चेक द्वारा खाते में 65 हजार रुपए डाल दिए.

इसके बाद आरोपियों ने कार की इंश्योरेंस करवाने के लिए पैसों की मांग की और शिकायतकर्ता ने 21,500, 21,000 और 500 रुपए गूगल पे से आरोपियों द्वारा दिए गए दूसरे बैंक खाते में जमा करवाए. जब आरोपी इसके बाद पेनल्टी के तौर पर 31,500 रुपए की मांग करने लगे, तो कारोबारी को शक हुआ कि इसके साथ धोखाधड़ी हो रही है. तभी कोरोबारी ने पुलिस थाना सदर में मामले की शिकायत दी. पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है.

एसपी शिमला ओमापति जंवाल ने बताया कि यह मामला पुलिस के ध्यान में आया है. सदर थाना में आईपीसी की धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है. जल्द ही शातिर का पता लगाया जाएगा.

पढ़ें: होम क्वारंटाइन नागरिकों की होगी तीन स्तरीय निगरानीः DC कांगड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.