ETV Bharat / state

हिमाचल कोरोना अपडेट: मंगलवार को 921 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 38 लोगों की मौत

मंगलवार को कोरोना के 921 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 91 हजार 251 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 2,097 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 1 लाख 75 हजार 657 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. मंगलवार को 38 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. अभी प्रदेश में 12,407 केस एक्टिव हैं.

covid update of himachal pradesh
हिमाचल कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 8:09 PM IST

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. हिमाचल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा सोमवार से 16 अधिक है.

मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 921 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,097 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 12,407 है.

921 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,91,251 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,75,657 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

2,097 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

921 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 465 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 2,097 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,165 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 75 हजार 657 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 6 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 19,35,704 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 19,35,704 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,43,195 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,258 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

मंगलवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामलेस्वस्थ
बिलासपुर35208
चंबा8687
हमीरपुर66179
कांगड़ा298512
किन्नौर1251
कुल्लू5673
लाहौल और स्पीति1411
मंडी95240
शिमला104239
सिरमौर31158
सोलन80177
उना44162
कुल9212,097

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 12 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 512 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के जख्म: अकेले मई महीने में ही गई 1643 की जान, मार्च 2020 से अप्रैल 2021 तक हुई थी 1484 की मौत

ये भी पढ़ें: प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. हिमाचल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा सोमवार से 16 अधिक है.

मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 921 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2,097 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 12,407 है.

921 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,91,251 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,75,657 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. सरकार और प्रशासन का कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं. डॉक्टरों का भी कहना है कि बुखार आने पर लोग कई दिन घर पर ही रह रहे हैं जब स्थिति ज्यादा खराब हो रही है तब अस्पताल आ रहे हैं, जिसके चलते अधिकांश लोगों की मौत हो रही है.

2,097 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

921 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 465 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 2,097 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,165 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 75 हजार 657 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 6 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 19,35,704 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 19,35,704 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,43,195 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,258 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

मंगलवार को किस जिले में कितने मामले और कितने हुए स्वस्थ

जिलानए मामलेस्वस्थ
बिलासपुर35208
चंबा8687
हमीरपुर66179
कांगड़ा298512
किन्नौर1251
कुल्लू5673
लाहौल और स्पीति1411
मंडी95240
शिमला104239
सिरमौर31158
सोलन80177
उना44162
कुल9212,097

बता दें कि मंगलवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 298 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 12 मामले किन्नौर जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 512 लोग स्वस्थ हुए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के जख्म: अकेले मई महीने में ही गई 1643 की जान, मार्च 2020 से अप्रैल 2021 तक हुई थी 1484 की मौत

ये भी पढ़ें: प्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

Last Updated : Jun 2, 2021, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.