शिमला: प्रदेश में कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन में मजदूरों को काम तो वापस मिलना शुरू हो गया है, लेकिन अब वह वापस जल्द घरों को लौटकर अपनों से मिलना चाहते हैं. साथ ही वहां कामकाज कर जीना चाहते हैं. मजदूरों का कहना है कि इसके लिए अधिकारियों से पत्र व्यवहार भी किया जा रहा है, लेकिन वह घर नहीं जा पा रहे हैं.
वहीं,अधिकारियों का कहना है कि जो मजदूर घर जाना चाहता हैं उसे नियमों के अनुसार भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रदेश में शिमला से लेकर मंडी या अन्य जगहों पर मजदूरों सहित कई लोग जो यहां आकर कामकाज करते हैं उन्हें अब घर वापपसी का इंतजार है.
यूपी के 35 बिहार के 24 हजार
नोडर अधिकारी ओंकार चंद शर्मा ने बताया करीब 82 हजार लोग वापस अपने घरों को लौटना चाहते हैं. इनमे सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं. वहीं, 40 हजार लोग विभिन्न राज्यों में जा चुके है. शर्मा के मुताबिक 35 हजार लोग उत्तर प्रदेश से और 24 हजार लोग बिहार के हैं. इसके अलावा झारखंड और बंगाल से भी लोग शामिल हैं. उनके मुताबिक सभी राज्यों से बातचीत की जा रही है. जो लोग फंसे हैं उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. शर्मा के मुताबिक राज्य में कई काम शुरू हुए हैं. बड़ी संख्या में लोग कामकाज में फिर लग गए हैं.
ये भी पढ़ें:भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,987 केस, संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार