रामपुर: ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी आखिरकार गुरुवार को अपने घर के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रवासियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनकी स्वास्थ्य जांच कर दी गई है. अब गुरुवार को रामपुर से इन्हें बस द्वारा सुबह कालका के लिए रवाना किया जाएगा.
रामपुर में फंसे यह प्रवासी भी अपने घर जाने के लिए लगातार रामपुर प्रशासन से गुहार लगा रहे थे, लेकिन प्रशासन ने इनकी कोई मदद नहीं की. ईटीवी भारत ने इस मद्दे को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटी और प्रशासन हरकत में आ गया.
जिला प्रशासन प्रवासियों को उनके घर यूपी भेजने की पूरी प्रक्रिया में जुट गया है. इन मजदूरों की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दी गई है. सभी प्रवासियों की आज स्वास्थ्य जांच भी करवाई गई है. अब गुरुवार को इन्हें बस से कालका रेलवे स्टेशन के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
जानकारी देते हुए उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश जाने वाले प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच कर दी गई है और सभी की रिपोर्ट सही पाई गई है.
इन सभी प्रवासी मजदूरों ने ईटीवी भारत का आभार व्यक्त किया है. जो इस मुश्किल घड़ी में इनका सहारा बन कर सामने आया है. घर जाने की खुशी इन गरीब मजदूरों के चहरे पर साफ देखी जा सकती थी.