शिमला: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में उछाल देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने कुछ बंदिशें भी बढ़ाई हैं, लेकिन मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है.
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 662 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि 7 संक्रमितों की मौत भी हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा होना चिंता का विषय है.
496 लोग हुए स्वस्थ
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 68 हजार 173 पर जा पहुंचा है. वहीं, शुक्रवार को 496 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1090 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 62 हजार 298 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 13,18,463 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 12,47,601 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पढ़ें- कोरोना का कहर: कांगड़ा में कोरोना के 165 नए मामले आए सामने, 4 संक्रमितों की हुई मौत