ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना के 60 नए मामले पॉजिटिव, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2300 के पार

हिमाचल में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 60 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 18 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिसके साथ हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2330 पहुंच चुकी है, वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या 1067 है.

Covid tracker himachal pradesh
कोविड-19 ट्रैकर हिमाचल प्रदेश.
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:49 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 11:04 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 110 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कुल 18 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं.

मंगलवार को प्रदेश भर में 2693 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 110 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जबकि 1957 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 712 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं मंगलवार को जिला हमीरपुर में 02, मंडी में 01, शिमला में 02, सिरमौर में 18 और सोलन में 01 मामले सामने आए हैं.

बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 137251 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 134209 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 712 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2330 पहुंच चुकी है. जिनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1067 है. जबकि 1234 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 12 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

सुंदरनगर के महादेव में पति-पत्नी निकले पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के साथ मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना का नया मामला सुंदरनगर के महादेव में आया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला के सुंदरनगर में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि एक मामला सुंदरनगर के महादेव के गांव का है जहां 39 वर्षीय पुरुष और 36 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आए हैं. दोनों पति-पत्नी हैं.

हमीरपुर में दो लोग पाए गए पॉजिटिव

जिला में मंगलवार को दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि तीन लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही मंगलवार शाम तक जिला में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 302 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम को पॉजिटिव पाए गए दो लोगों में हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर एक का 47 वर्षीय व्यक्ति शामिल है जोकि 19 जुलाई को मुंबई से लौटा था और उसे गृह संगरोध में रखा गया था.

दूसरा संक्रमित व्यक्ति सुजानपुर के वार्ड नंबर तीन का है. वह उत्तराखंड से चंडीगढ़ और वहां से घर आया था और उसे भी होम क्वारंटाइन में रखा गया था. इन दोनों पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में गांव नेउल डाकघर कसवाड़ की 60 वर्षीय महिला, बड़सर उपमंडल के गांव गरडी डाकघर बलबिहाल का 35 वर्षीय व्यक्ति और भोरंज के गांव डोह का 18 वर्षीय युवक शामिल है. इन तीनों लोगों को घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: इस बार भाइयों की कलाई पर नहीं सजेगी चाइनीज राखी, चाइना मेड सामान का बहिष्कार

शिमला: हिमाचल में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 110 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, प्रदेश में कुल 18 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को लौट चुके हैं.

मंगलवार को प्रदेश भर में 2693 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 110 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जबकि 1957 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 712 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है. वहीं मंगलवार को जिला हमीरपुर में 02, मंडी में 01, शिमला में 02, सिरमौर में 18 और सोलन में 01 मामले सामने आए हैं.

बता दें कि हिमाचल में अब तक कुल 137251 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 134209 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. 712 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पेंडिंग है.

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2330 पहुंच चुकी है. जिनमें से एक्टिव मामलों की संख्या 1067 है. जबकि 1234 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 12 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

सुंदरनगर के महादेव में पति-पत्नी निकले पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के साथ मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना का नया मामला सुंदरनगर के महादेव में आया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला के सुंदरनगर में मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि एक मामला सुंदरनगर के महादेव के गांव का है जहां 39 वर्षीय पुरुष और 36 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव आए हैं. दोनों पति-पत्नी हैं.

हमीरपुर में दो लोग पाए गए पॉजिटिव

जिला में मंगलवार को दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि तीन लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही मंगलवार शाम तक जिला में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 302 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि मंगलवार शाम को पॉजिटिव पाए गए दो लोगों में हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर एक का 47 वर्षीय व्यक्ति शामिल है जोकि 19 जुलाई को मुंबई से लौटा था और उसे गृह संगरोध में रखा गया था.

दूसरा संक्रमित व्यक्ति सुजानपुर के वार्ड नंबर तीन का है. वह उत्तराखंड से चंडीगढ़ और वहां से घर आया था और उसे भी होम क्वारंटाइन में रखा गया था. इन दोनों पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में गांव नेउल डाकघर कसवाड़ की 60 वर्षीय महिला, बड़सर उपमंडल के गांव गरडी डाकघर बलबिहाल का 35 वर्षीय व्यक्ति और भोरंज के गांव डोह का 18 वर्षीय युवक शामिल है. इन तीनों लोगों को घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: इस बार भाइयों की कलाई पर नहीं सजेगी चाइनीज राखी, चाइना मेड सामान का बहिष्कार

Last Updated : Jul 28, 2020, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.