ETV Bharat / state

शिमला में खोली जाएंगी 6 उचित मूल्य की दुकानें, जिला में सभी राशन कार्ड धारक डिजिटिलाइज - शिमला ग्रामीण में पट्टगैर और रोहड़ू

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला नगर में टूटीकंडी, आईजीएमसी, लोअर बाजार और लोअर कैंथू में 6 उचित मूल्य की दुकानें दुकानें खोली जाएंगी. शिमला ग्रामीण में पट्टगैर और रोहड़ू के करासा में यह दुकानें खोली जाएंगी.

6 fair price shops to be opened in Shimla
शिमला में खोली जाएंगी 6 उचित मूल्य की दुकानें, जिला में सभी राशन कार्ड धारक डिजिटिलाइज
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 12:37 PM IST

शिमला: जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में 6 उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी एवं सतर्कता समिति की बैठक के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि जिला के दूर-दराज बर्फीले क्षेत्र डोडरा क्वार में अगले 6 महीने के लिए राशन का कोटा उपलब्ध करवा दिया गया है, जबकि रामपुर के दुर्गम काशापाठ, फांचा, जगोरी, चैपाल, रोहडू के चिड़गांव व ननखड़ी क्षेत्र में दिसम्बर माह में आगामी तीन माह के लिए राशन व अन्य खाद्य वस्तुओं का कोटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

6 fair price shops to be opened in Shimla
जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी एवं सतर्कता समिति की बैठक में डीसी अमित कश्यप

अमित कश्यप ने कहा कि इन क्षेत्रों में माचिस, मोमबती व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में अभी तक पात्र लोगों को 10 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से आवेदक 30 नवम्बर, 2019 तक अपने आवेदन निरीक्षकों के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोगों को इस गृहिणी सुविधा योजना का लाभ मिल सके.

6 fair price shops to be opened in Shimla
जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी एवं सतर्कता समिति की बैठक

ये भी पढ़ें: चेक बाउंस के दो मामलों में एक-एक साल कारावास की सजा, 1.60 व 1.13 लाख जुर्माने के आदेश

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 1490 निरीक्षण किए गए और दुकानदारों और व्यापारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए 34 हजार रुपये प्रतिभूति राशि के रूप में वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाए गए. उन्होंने बताया कि जिला में सभी राशन कार्ड धारक डिजिटिलाइज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सलूणी से वापस आ रहा ट्रक कॉलेज मार्ग पर क्षतिग्रस्त, 2 लोग घायल

शिमला: जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में 6 उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएंगी. उपायुक्त शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी एवं सतर्कता समिति की बैठक के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि जिला के दूर-दराज बर्फीले क्षेत्र डोडरा क्वार में अगले 6 महीने के लिए राशन का कोटा उपलब्ध करवा दिया गया है, जबकि रामपुर के दुर्गम काशापाठ, फांचा, जगोरी, चैपाल, रोहडू के चिड़गांव व ननखड़ी क्षेत्र में दिसम्बर माह में आगामी तीन माह के लिए राशन व अन्य खाद्य वस्तुओं का कोटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

6 fair price shops to be opened in Shimla
जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी एवं सतर्कता समिति की बैठक में डीसी अमित कश्यप

अमित कश्यप ने कहा कि इन क्षेत्रों में माचिस, मोमबती व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में अभी तक पात्र लोगों को 10 हजार मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से आवेदक 30 नवम्बर, 2019 तक अपने आवेदन निरीक्षकों के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोगों को इस गृहिणी सुविधा योजना का लाभ मिल सके.

6 fair price shops to be opened in Shimla
जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी एवं सतर्कता समिति की बैठक

ये भी पढ़ें: चेक बाउंस के दो मामलों में एक-एक साल कारावास की सजा, 1.60 व 1.13 लाख जुर्माने के आदेश

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 1490 निरीक्षण किए गए और दुकानदारों और व्यापारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए 34 हजार रुपये प्रतिभूति राशि के रूप में वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाए गए. उन्होंने बताया कि जिला में सभी राशन कार्ड धारक डिजिटिलाइज हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सलूणी से वापस आ रहा ट्रक कॉलेज मार्ग पर क्षतिग्रस्त, 2 लोग घायल

Intro:शिमला में खोली जाएगी छः उचित मूल्य की दुकानें 
शिमला। 
जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में छः उचित मूल्य की दुकानें खोली जाएगी। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी एवं सतर्कता समिति की बैठक के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया।
Body:उन्होंने बताया कि शिमला नगर में टूटीकंडी, आईजीएमसी, लोअर बाजार तथा लोअर कैंथू में यह दुकानें खोली जाएगी। शिमला ग्रामीण में पट्टगैर तथा रोहडू के करासा में यह दुकानें खोली जाएगी। 
उन्होंने बताया कि जिला के दूर-दराज बर्फीले क्षेत्र डोडरा क्वार में आगामी छः माह के लिए राशन का कोटा उपलब्ध करवा दिया गया है जबकि रामपुर के दुर्गम काशापाठ, फांचा, जगोरी, चैपाल, रोहडू के चिड़गांव व ननखड़ी क्षेत्र में दिसम्बर माह में आगामी तीन माह के लिए राशन व अन्य खाद्य वस्तुओं का कोटा उपलब्ध करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में माचिस, मोमबती व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।

Conclusion:उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में अभी तक पात्र लोगों को 10 हजार मुफ्त गैस कनैक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से आवेदक 30 नवम्बर, 2019 तक अपने आवेदन निरीक्षकों के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि पात्र लोगों को इस गृहिणी सुविधा योजना का लाभ मिल सकें।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 1490 निरीक्षण किए गए तथा दुकानदारों अथवा व्यापारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए 34 हजार रुपये प्रतिभूति राशि के रूप में वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाए गए। उन्होंने बताया कि जिला में सभी राशन कार्ड धारक डिजिटिलाईज हो चुके हैं।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.